कहते हैं ना कि तस्वीर बोलती हैं , यह तस्वीर बहुत कुछ बोलती है । यह तस्वीर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे । तस्वीर में आप देख सकते हैं स्कूली बच्चों के कंधे पर बैग है और बच्ची अपने कपड़े को ऊपर उठाती है स्कूल जा रही है तो एक बच्चा उसी कीचड़ में गिर गया है वही एक तस्वीर में एक लड़का बच्चे को अपनी गोद में उठा कर रास्ता को पार करवा रहा है। वही पीछे किसान अपने सिर पर धान के बिचड़े का बोझ लेकर खेत जा रहा है ।
तस्वीर बिस्फी प्रखंड के नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के गेनौर गांव की है । यह रास्ता गांव के बस्ती से होते हुए स्कूल तक जाती है । जहां स्कूल , मतदान केंद्र , धार्मिक स्थल व निवास स्थान भी है । जहाँ स्कूली बच्चों के साथ साथ वहां लोगों को आने जाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।
Source- ग्रामीण दर्पण