fbpx

मध्य विद्यालय परसौनी की छात्रा दीपा कुमारी ने पूरे प्रखंड का नाम किया रोशन

मध्य विद्यालय परसौनी की छात्रा दीपा कुमारी ने पूरे प्रखंड का नाम किया रोशन

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय परसौनी की छात्रा दीपा कुमारी ने आशु भाषण में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं पूरे प्रखंड और जिले का नाम रोशन किया है , इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामना देने वालों में बीईओ विमला कुमारी व महेश पासवान , प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव महासचिव जीवन झा , शत्रुघ्न राय , सतीश चंद्र झा , राजीव कुमार झा , अशोक साफी , मो अल्तमश , सुदी लाल यादव , मनोज कुमार मंडल , दिनेश यादव , विभा कुमारी , उषा कुमारी , विकास ठाकुर , सुधीर कुमार मंडल , शालिनी कुमारी विजेंद्र कुमार मिश्र मो फैयाज सहित कई लोग शामिल है जानकारी हो कि जिला स्तर पर आयोजित तरंग मेला उत्सव के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने निबंध , आशु भाषण , पेंटिंग , क्विज प्रतियोगिता , स्पेलिंग की कंपटीशन , सहित कई विद्यओं में भाग ली थी , कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान स्वागत गान भी इसी विद्यालय के छात्रा नंदनी , दीपा , मनीषा , राधा कुमारी , के द्वारा प्रस्तुत किया था , वहीं स्वस्तिवाचन विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने किया , इन सभी प्रतिभागियों को डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा ने सभी को पुरस्कृत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *