Shubman Gill and Rohit Sharma, Virat Kohli
ICC ODI Rankings Shubman Gill: पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन पारियां खेली हैं। वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग में उनसे पीछे हैं।
गिल को हुआ फायदा
भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी (ICC) वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गए। उनके 738 रेटिंग अंक हैं। गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टॉप-10 में शामिल हैं। कोहली भी एक पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए। उनके 719 रेटिंग अंक हैं। जबकि रोहित बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर बरकरार हैं। वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम मौजूद हैं। उनके 887 रेटिंग अंक हैं.
टॉप-10 में सिर्फ ये भारतीय शामिल
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टॉप-10 में बरकरार हैं, वह लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। सिराज के 691 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम 13 पायदान के फायदे से बल्लेबाजी लिस्ट में 41वें स्थान पर और ऑलराउंडर लिस्ट में 16 पायदान के लाभ से 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग में तीन मैच की सीरीज में नीदरलैंड को 2-0 से मात दी थी। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स बल्लेबाजी लिस्ट में दो पायदान के फायदे से 69वें स्थान पर पहुंच गए।
सूर्यकुमार यादव का जलवा है बरकरार
टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनके 906 रेटिंग अंक हैं। जबकि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर लिस्ट में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं। बांग्लादेश के लिटन दास एक स्थान के फायदे से 21वें नंबर पर पहुंच गए, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। गेंदबाजी लिस्ट में महीश तीक्ष्णा तीन पायदान के लाभ से 10वें जबकि बांग्लादेश के तास्किन अहमद तीन पायदान के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Latest Cricket News