fbpx

Isro launches India s largest LVM3 rocket carrying 36 satellites of six countries । ISRO ने एक साथ लॉन्च किए 36 सैटेलाइट, ब्रिटेन, अमेरिका, जापान समेत 6 देशों की कंपनियां शामिल

Isro launches India s largest LVM3 rocket carrying 36 satellites of six countries । ISRO ने एक साथ लॉन्च किए 36 सैटेलाइट, ब्रिटेन, अमेरिका, जापान समेत 6 देशों की कंपनियां शामिल

Image Source : VIDEO GRAB
ISRO ने LVM3 रॉकेट से लॉन्च किए सैटेलाइट

ISRO ब्रिटेन के 36 सैटेलाइट एकसाथ लॉन्च कर दिए हैं। स्पेस में भेजे जा रहे सभी सैटेलाइट का कुल वजन 5805 किलोग्राम है। इस मिशन को वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है। ये लॉन्चिंग सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से हुई है। इसमें  ISRO के 43.5 मीटर लंबे LVM3 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है। यह लॉन्च पैड चंद्रयान-2 मिशन समेत अब तक पांच सफल लॉन्चिंग कर चुका है और आज इसकी छठी उड़ान है।

स्पेस आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस में मिलेगी मदद


बता दें कि वनवेब के लिए ISRO की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड NSIL का ये दूसरा मिशन है। वनवेब UK की संचार कंपनी है, इसमें ब्रिटिश सरकार, भारत की भारती इंटरप्राइजेज, फ्रांस की यूटेलसैट, जापान का सॉफ्टबैंक, अमेरिका के ह्यूज्स नेटवर्क्स और दक्षिण कोरियाई डिफेंस कंपनी हनव्हा की हिस्सेदारी है। ये सैटेलाइट आधारित सेवा मुहैया कराने वाली संचार कंपनी है। आज की सफल लॉन्चिंग से दुनिया के हर कोने में स्पेस आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की योजना में मदद मिलेगी।

2022 में हुई थी वनवेब के पहले बैच की लॉन्चिंग

LVM3-M3 इसरो का भारी लिफ्ट रॉकेट है। वनवेब के पास अब कक्षा में 582 सैटेलाइट हैं। 26 मार्च को इनकी कुल संख्या 618 तक जाने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा था कि ग्रुप को पूरा करके, वनवेब भारत सहित वैश्विक कवरेज प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। ये लॉन्च वनवेब के लिए 18वां लॉन्च है। 36 सैटेलाइट का पहला बैच 23 अक्टूबर, 2022 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट से एलवीएम3 रॉकेट के साथ लॉन्च किया गया था, जिसे पहले जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल एमके3 (जीएसएलवी एमके3) के नाम से जाना जाता था।

यह खबर अपडेट हो रही है…

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *