fbpx

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, आज 11:30 बजे होगा तारीखों का ऐलान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, आज 11:30 बजे होगा तारीखों का ऐलान

Image Source : FILE PHOTO
कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

बेंगलुरु: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव कब होंगे इसे लेकर आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। चुनाव आयोग 11.30 बजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। माना जा रहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं। कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी दमखम के साथ जुटी है।

24 मई को खत्म हो रहा कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल


24 मई को राज्य की विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, लिहाजा राज्य की राजनीति गर्म है। इससे पहले हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी। बता दें कि साल 2018 में 27 मार्च को कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया था।

पिछले चुनाव में BJP की 104 सीटों पर जीत

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और जदयू ने 37 सीटें जीती थीं। हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था। ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी। जेडीएस नेता कुमारस्वामी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री बने थे लेकिन करीब 14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ आ गए थे। इससे कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी और बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।

यह भी पढ़ें-

हालांकि, 2 साल बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और बसवराज बोम्मई राज्य के सीएम बने।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *