नालंदा में फिर हुई गोलीबारी, आपस में भिड़े दो गुट
Nalanda Violence: बिहार के नालंदा में हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। यहां शाम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फ्लैग मार्च के बाद फिर से दो गुटों के बीच गोलीबारी देखने को मिली है। नालंदा के पहाड़पुरा में हुई इस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए हैं। इस हिंसा में किसी के जबड़े तो किसी के हाथ में गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक कई राउंड्स गोलियां चलाई गई हैं। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की टीम नालंदा के चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है और फ्लैग मार्च कर रही है।