fbpx

Stock market got wings, Sensex jumped 1000 points, investors earned 4 lakh crores today| शेयर बाजार को लगे पंख, सेंसेक्स ने लगाई 1031 अंकों की लंबी छलांग, निवेशकों ने आज कमाए 4 लाख करोड़

Stock market got wings, Sensex jumped 1000 points, investors earned 4 lakh crores today| शेयर बाजार को लगे पंख, सेंसेक्स ने लगाई 1031 अंकों की लंबी छलांग, निवेशकों ने आज कमाए 4 लाख करोड़

Photo:FILE सेंसेक्स झूमा

शेयर बाजार के लिए चालू वित्त वर्ष का अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार खुशखबरी वाला रहा। लंबे समय बाद शेयर बाजार में बंपर तेजी लौटी। सभी सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी लौटने से बीएसई सेंसेक्स 1031.43 अंक उछलकर 58,991.52 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 264.70 अंकों की मजबूती के साथ 17,345.40 अंक पर बंद हुआ। आपको बता दें कि पिछले कई महीने से शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है। ऐसे में यह तेजी निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौटाएगा।

आज के कारोबार में शेयर बाजार में बंपर तेजी लौटने से निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। निवेशकों की संपत्ति एक दिन में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। दरअसल, जब शुक्रवार को शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.54 लाख करोड़ रुपये था जो शुक्रवार को बाजार बंद होने पर बढ़कर 2.58 लाख करोड़ से अधिक हो गया। इस तरह एक झटके में निवेशकों की संपत्ति एक दिन में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयर हरे निशान और 4लाल निशान में रहें। सबसे बड़ी तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिली। रिलायंस के शेयर 4.19 फीसदी चढ़कर 2229 रुपये पर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में निफ्टी 50 की चाल 


आज के कारोबार में निफ्टी 50 की चाल

Image Source : NSE

आज के कारोबार में निफ्टी 50 की चाल

बीएसई सेंसेक्स में शुरुआत से रही मजबूती 

बीएसई सेंसेक्स में शुरुआत से रही मजबूती

Image Source : BSE

बीएसई सेंसेक्स में शुरुआत से रही मजबूती

Latest Business News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *