fbpx

बिस्फी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तरंग मेला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बिस्फी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तरंग मेला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बिस्फी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित तरंग मेला उत्सव प्रतियोगिता के तहत प्रखंड स्तरीय मेला का आयोजन गुरुवार को बीआरसी भवन के परिसर में किया गया , जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी , बीडीओ मनोज कुमार , बीईओ विमला कुमारी व महेश पासवान , बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया , इस मौके पर सांस्कृतिक व अकादमी प्रतियोगिता हुई जिसमें जूनियर और सीनियर श्रेणी की प्रतियोगिता में कुल छह अलग – अलग विधाओं के प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया , तरंग मेला उत्सव में पेंटिंग , सामान्य ज्ञान , क्विज , निबंध , भाषण , स्पेलिंग सहित कई प्रतियोगिता आयोजित किया गया , वर्ग 6 8 के छात्राओं के बीच पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता हुई , वही छात्रों के बीच प्रतियोगिता में पर्यावरण प्रदूषण , हमारे त्योहार , मेरा आदर्श , बड़े होकर बनना चाहता हूं

और मेरा विद्यालय विषय रखा गया था , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बिहार का भूगोल , इतिहास , संस्कृति , भाषा एवं रहन सहन , देश का भूगोल , संस्कृति एवं वेशभूषा , खेलकूद , करंट अफेयर्स , सहित महापुरुष व विज्ञान से जुड़े वि षय शामिल थे , जूनियर वर्ग के लिए मेरा प्रिय खेल , मेरा विद्यालय विषय शामिल थे , प्रतियोगिता के लिए समय का निर्धारण किया गया था , इस मेला में विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय मेला में भाग लिए , इसमें जीतने वाले प्रतिभागी जिला एवं प्रमंडल स्तर पर भाग लेंगे , इस मौके पर शत्रुघ्न राय , राजेश कुमार झा विणा कुमारी अशोक साफी समाजसेवी मदन यादव नागेंद्र यादव अनिल कुमार , नूर आलम , राणा प्रताप , भोगेन्द्र यादव , शशि भूषण यादव ,, दिनेश यादव , अल्तमस अहमद , मो ओबैद उल्लाह , डॉ बिनोद झा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *