fbpx

नितिन गडकरी को किन फिल्मों और सिंगर्स के गाने सुनना है पसंद, ‘आप की अदालत‘ शो में किया खुलासा

नितिन गडकरी को किन फिल्मों और सिंगर्स के गाने सुनना है पसंद, ‘आप की अदालत‘ शो में किया खुलासा

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत‘ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Aap ki Adalat: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वे सफर करते हैं तो कौनसे गाने सुनना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह का संगीत सुनना उन्हें पसंद है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कभी भी वे कार या हवाई जहाज में सफर करते हैं तो वे गजल सुनना पसंद करते हैं। फिल्मी गीतों में वे खासतौर पर ‘आशिकी‘ और ‘वीर जारा‘ फिल्म के गाने सुनना पसंद करते हैं। गायक मुकेश के गीत मुझे पसंद हैं, गजल गायक गुलाम अली मुझे पसंद हैं, उनके गीत मैं अक्सर सुनते रहता हूं।

नितिन गडकरी से जब ये पूछा गया कि क्या उन्हें अच्छा खाना पसंद है। क्या वे आज भी नागपुर की गलियों में चाट-पकौड़ी खाते हैं? इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ‘मैं खाने का भी शौकीन हूं। घर में 4 शेफ हैं। खुद भी खाना पकाता हूं। लेकिन जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा है, इसलिए दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नहीं, मुंबई का स्ट्रीट फूड सबसे बेहतर है।

‘मतभेद होना चाहिए, मन भेद नहीं‘, नितिन गडकरी ने कही ये बात

इससे पहले ‘आप की अदालत‘ में नितिन गडकरी ने पॉलिटिक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का यह उदाहरण बताया कि मतभेद होना चाहिए, मन भेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे किस तरह के पॉलिटिशियन हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि ‘मैं कनविक्शन ओरिएंटेड पॉलिटिशियन हूं। प्रोफेशनल पॉलिटिशियन नहीं हूं। इमरजेंसी के खिलाफ जयप्रकाश नारायण जी के आंदोलन से मैं राजनीति में आया हूं। और राजनीति मेरा पेशा नहीं है। ये मेरा मिशन है। मैं किसी की चिंता नहीं करता। जो मेरे मन में होता है वो बात मैं कहता हूं और कभी मैंने जो बात कही, एक आध बार गलत कही होगी। तो मैं पब्लिकली कहता हूं कि मुझसे गलती हो गई।‘

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *