पटना. पटना सिटी की चौक थाना पुलिस ने बीते 6 फरवरी को हाजीगंज में गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुए 5 लाख 62 हजार की लूट मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के दो लाख नगद रुपए, गैस एजेंसी का बैग, समेत अन्य सामान को भी बरामद किया है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला निवासी चंदन कुमार, बड़ी नगला निवासी विष्णु चौधरी उर्फ पेटारी, और नवाबगंज बुंदेल टोली निवासी सूरज कुमार के रूप में की गई है.
गौरतलब है कि बीते 6 फरवरी को चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप लुटेरों ने ई-रिक्शा सवार गृहशोभा गैस एजेंसी के कर्मचारी मनीष कुमार को पिस्तौल का भय दिखाकर 5 लाख 62 हजार रुपए लूट लिए थे. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे पैदल ही गली के रास्ते मौके से फरार होने में सफल हो गए थे. घटना के बाद पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी थी और आखिरकार पुलिस ने लूट कांड में संलिप्त तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
चौक थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता की मानें तो गिरफ्तार चंदन कुमार कुख्यात अपराधी है, जो वर्ष 2019 में हुए कुंदन भारती हत्याकांड, वर्ष 2020 में हुए बाबा ज्वेलर्स मर्डर कांड का मुख्य आरोपी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदन लूट, डकैती आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने चंदन की गिरफ्तारी को पटना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 15:18 IST