fbpx

दुबई से नेपाल के रास्ते भारत ला रहा था लाखों के सोने के बिस्किट, इस तरह दबोचा गया

दुबई से नेपाल के रास्ते भारत ला रहा था लाखों के सोने के बिस्किट, इस तरह दबोचा गया

वेद प्रकाश

ऊधम सिंह नगर. दुबई से नेपाल के रास्ते सोने का बिस्किट लेकर भारत आ रहे युवक को उत्तराखंड पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी ऊधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि वो दुबई से सोना खरीद कर ला रहा था. कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए दुबई से नेपाल के रास्ते भारत अपने इस्तेमाल के लिए लेकर आ रहा था. टीम के द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपी युवक और बरामद सोने को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी नारायण नगर और झनकइया थाना पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा रात में चेकिंग कर अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान, नेपाल की तरफ से आ रहे भारतीय युवक को रोक कर तलाशी ली गई, तो उसके बैग से 100 ग्राम का सोने का बिस्किट बरामद हुआ. जांच टीम के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम टेकचंद बताया. वो ऊधम सिंह नगर जिले के खाली महुवट थाना झनकइया का रहने वाला है.

कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए दुबई से आया नेपाल

टेकचंद ने बताया कि वो पिछले तीन साल से दुबई में काम कर रहा है. वहां से आते समय उसने अपने घर के इस्तेमाल के लिए 100 ग्राम सोने का बिस्किट खरीदा था. इस पर वो कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आ रहा था.

ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी और ऊधम सिंह नगर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जाता है. दोनों टीमों की सक्रियता के चलते कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए दुबई से नेपाल के रास्ते 100 ग्राम सोने का बिस्किट लेकर आ रहे टेकचंद को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग को मय माल के सौंप दिया गया है.

Tags: Crime News, Gold smuggling case, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *