पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कॉन्सेप्ट इमेज।
पटना में साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। शातिर साइबर अपराधी हॉलीवुड मूवी के रेटिंग और रिव्यू के नाम पर लोगों को मुनाफा कमाने का झांसा दे रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बना रहे हैं। लोगों को उनसे जोड़ रहे हैं। फिर उन्हें ऑडियो व वीडियो का रिव्यू करने, लाइक करने और रेटिंग करने पर रुपए कमाने का झांसा देते हैं। इसके बाद रुपयों की ठगी के गायब हो जाते हैं। शातिरों के इस जाल में पटना के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रौनक (बदला हुआ नाम) फंसे हैं। उनसे 14.34 लाख रुपए शातिर अपराधियों ने ठग लिए हैं।
कंकड़बाग थाना में दर्ज हुई FIRसाइबर अपराधी ठगी के अपने इस नए खेल को सोशल मीडिया के टेलीग्राम और व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म से खेल रहे हैं। ग्रुप में लोगों को जोड़ने के बाद मुनाफा कमाने का झांसा देते हैं। शुरुआत में विश्वास पाने के लिए ग्रुप मेम्बर्स को कुछ मुनाफ भी देते हैं। लेकिन, इसके बाद ही झांसा देकर रुपयों की ठगी कर लेते हैं। कंकड़बाग के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर इसी जाल में फंसे हैं। उन्हें हॉलीवुड मूवी की रेटिंग और रिव्यू करने पर मुनाफा देने का झांसा दिया गया था। शातिरों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कुल 14 लाख 34 हजार 936 रुपए की ठगी की है। इस मामले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिखित शिकायत कंकड़बाग थाना में की है। साथ ही आर्थिक अपराध इकाई को भी पूरे मामले की जानकारी दी है।
पार्ट टाइम जॉब का दिया था ऑफरसॉफ्टवेयर इंजीनियर के अनुसार उन्हें शातिरों ने कुछ दिनों पहले टेलीग्राम पर मैसेज किया था। पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया था। इंजीनियर को भी लगा कि काम करके रुपए कमाने में कोई दिक्कत नहीं है। वो भी मैसेज के जरिए शातिर से बात करने लगा। शातिरों ने उन्हें ऑफर दिया कि हॉलीवुड मूवी के रिव्यू करने पर एक दिन में 3 हजार रुपए तक कमाने का झांसा दिया। कहा, इसके लिए 28 टिकटों का रिव्यू करना होगा। इस पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी हामी भर दी। इसके बाद ही उन्हें अनलिमिटेड बिट्स मूवीज नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया। जिसमें पहले से ही कई लोग जुड़े हुए थे।
और 16 लाख देने का बना रहे थे दबावइंजीनियर ने अपनी कंप्लेन में लिखा है कि 28 टिकट का रिव्यू कराने पर शातिरों ने पहली बार उन्हें 10 हजार 500 रुपए दिए थी। फिर दूसरी बार में 12 हजार दिया। इसके बाद शातिरों ने कहा कि अब आप सीनियर लेवल पर चले गए हैं। अब आपको टिकट खरीदकर उसका रिव्यू करना होगा। इसका मुनाफा भी अधिक होगा। इंजीनियर ने शातिर की बात को मान लिया। इसके बाद शातिरों ने कई किश्तों में उनसे 14.34 लाख इन्वेस्ट करा लिया। इसमें ICICI बैंक के अकाउंट में 13 लाख 84 हजार 936 रुपए और Yes बैंक के अकाउंट में 50 हजार रुपया शातिरों ने जमा करवाया था। इसके बाद भी मुनाफा नहीं आया। फिर भी शातिर अपराधी और 16 लाख रुपया इन्वेस्ट करने का दबाव बना रहे थे। इसके बाद ही एहसास हुआ कि वो ठगी के शिकार हो गए हैं। अब शातिरों ने इंजीनियर की बात भी नहीं हो रही है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।