संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. बिहार के छपरा शहर में अपराधी बेखौफ हैं. उनके अंदर से कानून और पुलिस का डर खत्म हो गया है. शहर के राजेंद्र सरोवर जगदंबा कॉलेज ढाला के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल फोन और कैश लूट लिया. इस दौरान, पीड़ित के विरोध करने पर लुटेरों ने उसको चाकू मार कर जख्मी कर दिया. इससे थोड़ी दूर पुराने चिराई घर के पास भी लूटपाट के दौरान एक अन्य युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. इन दोनों वारदात में घायल हुए युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 100 मीटर के अंतराल पर अलग-अलग लूट की वारदात से शहर की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जिस जगह यह वारदात हुई वो रेलवे के क्षेत्र में आता है. वहीं, रेलवे पुलिस ने इससे भगवान बाजार थाना क्षेत्र का मामला बताया. ऐसे में सवाल है कि लूटपाट या अन्य अपराध के शिकार लोग अपनी शिकायत कहां दर्ज कराएं. घायल अरुण कुमार ने बताया कि वो बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के कार्यालय में कुछ काम कराने के लिए आया था. वो पैदल पोस्ट ऑफिस जा रहा था. तभी पुराने चिराई घर के पास अचानक चार अपराधी आए और चाकू दिखा कर लूटपाट करने लगे. हालांकि, उसने लुटेरों को सबकुछ दे दिया, लेकिन उसके बाद भी उसके पैर में चाकू मार दिया.
वहीं, दूसरे वारदात में घायल हुए विशाल को जगदंबा कॉलेज के पास चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया. बीती रात भी पुलिसकर्मी के साथ ऐसे ही एक वारदात को अंजाम दिया गया था, जब अपराधियों ने चाकू मार कर लूटपाट की. शहर में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों की मानें तो शहर में लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. खास कर भगवान बाजार इलाके में ऐसी वारदात लगातार सामने आ रही है. लेकिन, पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar crime news, Bihar News in hindi, Chhapra News, Looting and robbery
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 19:53 IST