खोदावंदपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खोदावंदपुर सीएचसी में इलाजरत वाइक सवार जख्मी युवक ।
बेगूसराय रोसड़ा एसएच 55 मुख्यपथ पर पिकअप की ठोकर से एक बाइक चालक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना दौलतपुर एबीसी धर्मकांटा के समीप मंगलवार की दोपहर घटी। बाइक को ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बाइक चालक मृतक युवक की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के वार्ड 4 स्थित बेमपुर निवासी चरित्र साह के 26 वर्षीय पुत्र शिव चन्द्र साह के रूप में की गई है जबकि उसी के साथ बाइक पर पीछे बैठा जख्मी हुए युवक की पहचान मृतक के पड़ोसी श्यामदेव साह का 28 वर्षीय पुत्र सिकंदर शर्मा है।
स्थानीय लोगों ने मृतक और जख्मी युवक को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां गंभीर रूप जख्मी सिकंदर की प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए उसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घटना के बावत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक रोसड़ा से अपने घर की ओर आ रहा था, तभी बेगूसराय से रोसड़ा की ओर तेज गति से जा रही पिकअप ने बाइक में ठोकर मारकर फरार हो गया।