fbpx

गर्मी के मौसम को अलविदा कहते हुए कंपनी ने खूब गिरा दिए AC के दाम, Hitachi पर पाएं बंपर छूट

गर्मी के मौसम को अलविदा कहते हुए कंपनी ने खूब गिरा दिए AC के दाम, Hitachi पर पाएं बंपर छूट

Hitachi AC discount: फ्लिपकार्ट से सामान खरीदने पर फायदा रहता है कि ग्राहक बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर जैसे फायदे पा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से हर सामान को कम दाम पर घर लाया जा सकता है. बात करें फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली कुछ खास डील के बारे में तो यहां से Hitachi के एसी को बड़ी छूट पर खरीदा जा सकता है. आइए हिताची के कुछ खास एसी के बारे में जिन्हें आप काफी सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक हिताची 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार विंडो AC को ग्राहक 16% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.

फ्लिपकार्ट से इस एसी को 35,990 रुपये के बजाए 30,150 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 111 से 150sqft तक के कमरे के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. इसके प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है.

ये भी पढ़ें-बैटरी में पानी डालते हुए कभी न करें ये गलतियां, बर्बाद हो जाता है इन्वर्टर! 90% लोग नहीं देते ध्यान

हिताची आईस क्लीन वाश टेक्नोलॉजी 2023 मॉडल 1.5 चन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एक्सपैंडेबल प्लस मॉडल एसी को ग्राहक 41% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद इसे 74,100 रुपये के बजाए 43,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इसपर 6000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं. ये 111 से 150sqft तक के कमरे के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. इसके प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है.

हिताची आइकोनिक वेव डिज़ाइन 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट सॉफ्ट ड्रॉय साइलेंट एयर एम्बीएंस लाइट एसी को ग्राहक 33% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसे 56,300 रुपये के बजाए 37,290 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 111 से 150sqft तक के कमरे के लिए सही हो सकता है. इसके प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है.

ये भी पढ़ें-घर के किन कामों में इस्तेमाल हो सकता है RO से निकलने वाला वेस्ट पानी,  90% लोग फायदे से अनजान

हिताची आईस क्लीन फ्रोस्ट वॉच टेक्नोलॉजी 2023 मॉडल 1.8 टन 4 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एक्सपैंडेबल प्लस एसी को ग्राहक 96,450 रुपये के बजाए 58,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसपर 39% पर खरीदा जा सकता है. ये 111 से 150sqft तक के कमरे के लिए सही हो सकता है. इसके प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है.

Tags: AC, Flipkart, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *