fbpx

इतना सस्ता तो कभी नहीं मिला Split AC! ऑफ सीजन पर LG, Voltas, Samsung का ऑफर देख लोग करने लगे ऑर्डर

इतना सस्ता तो कभी नहीं मिला Split AC! ऑफ सीजन पर LG, Voltas, Samsung का ऑफर देख लोग करने लगे ऑर्डर

हाइलाइट्स

ऑफ सीजन में AC खरीदा जाए तो कम दाम पर मिल जाएंगे.
LG, Samsung, Blue star के स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का मौका.
Amazon सेल में ऑफर की भरमार है.

AC offer on Amazon: तपती गर्मी में तो एसी के बिना गुज़ारा नहीं होता है. जितनी ज़्यादा गर्मी बढ़ती है, उतनी ही डिमांड भी बढ़ जाती है. हाई डिमांड को देखते हुए कंपनियां एसी के दाम में इजाफा कर देती हैं. लेकिन कहा जाता है कि अगर ऑफ सीजन में सामान खरीदा जाए तो कम दाम पर मिल जाते हैं. सर्दी का मौसम धीरे-धीरे दस्तक देने लगा है. अब लोगों के घरों में रजाइयां निकलना शुरू हो जाएंगी और एसी और पंखे को बाय-बाय बोल दिया जाएगा. जब लोगों के घरों में पंखे और एसी बंद हो जाएंगे तो मार्केट में इनकी डिमांड भी कम हो जाएगी. कम डिमांड को देखते हुए कंपनियां सामान के दाम को घटा देती हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि घर के लिए एसी होना चाहिए तो ऑफ सीजन में खरीदना समझदारी का काम हो सकता है.

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ग्राहक वोल्टास, सैमसंग, LG और ब्लूस्टार जैसे ब्रांड के स्प्लिट एसी को 30% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. Voltas Split AC 1.5 टन 3 स्टार (SAC 183 DZR) को 35% डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को ग्राहक 59,990 रुपये के बजाए 38,883 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 1.45 किलोवाट की कूलिंग पावर मिलती है. ये एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आती है.

ये भी पढ़ें- एकदम सस्ते हुए ऐपल के 4 iPhone, शाओमी पसंद करने वाले भी नया आईफोन ले आए घर, आखिरी है मौका

Panasonic 1.5 टन 5 स्टार वाईफाई इन्वर्टर स्मार्ट Split AC को अमेज़न सेल में से 32% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस एसी को 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये एसी कॉपर कंडेन्सर के साथ आता है, और ये AI मोड के साथ 7 in 1 कन्वर्टेबल के साथ आता है.

Blue Star 1 टन 3 स्टार वाईफाई इन्वर्टर स्मार्ट स्प्लिट एसी को 37% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को छूटे के बाद 33,290 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये एसी टर्बो कूल और वॉयस कमांड जैसे फीचर के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- कपड़ों को रगड़ कर चमका देंगी ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, आधे दाम पर खरीदने का है मौका, मच गई लूट

Daikin 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी को 32% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस एसी को ग्राहक छूट के बाद 45,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस एसी में 2.5 फिल्टर मिलता है.

Lloyd 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी को 44% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को छूट के बाज 32,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये 5 इन 1 कन्वर्टेबल स्प्लिट एसी है.

Tags: AC, Amazon, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *