फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है, और इसी खुशी में ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर धमाकेदार सेल आयोजित की जाएगी. फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल के बाद अब अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिल का ऐलान हो गया है. अमेज़न पर सेल के लिए माइक्रोसाइट बना दी गई है, और यहां से पता चला है कि सेल में कई बंपर डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा. दी गई जानकारी के मुताबिक सेल में खरीदारी करने पर SBI कार्ड का इस्तेमाल किया जाए तो आपको 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल की डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हमेशा की तरह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले शुरू हो जाएगी.
माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक सेल में मोबाइल और एसेसरीज़ पर 40% तक की छूट दी जाएगा. यहां पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकेगा. यहां से मोबाइल एसेसरीज़ को 39 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बैटरी में पानी डालते हुए कभी न करें ये गलतियां, बर्बाद हो जाता है इन्वर्टर! 90% लोग नहीं देते ध्यान
लैपटॉप पर भी तगड़ी छूट
सेल में लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन जैसे आइटम को 75% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है. पता चला है कि लैपटॉप को 40,000 रुपये तक की छूट और स्मार्टवॉच को 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
किचन, होम और आउटडोर सामान पर 70% तक की छूट पाई जा सकती है. यहां से किचनवेयर और एप्लायंस पर 70% का डिस्काउंट औक फर्नीचर और मैटरेस पर 80% तक की छूट पाई जा सकती है.
फैशल और ब्यूटी पर ग्राहकों को 50%-80% तक का डिस्काउंट मिलेगा. यहां से कपड़ों पर 60% तक का डिस्काउंट और फुटवियर पर 50% से 80% तक छूट पाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें-घर के किन कामों में इस्तेमाल हो सकता है RO से निकलने वाला वेस्ट पानी, 90% लोग फायदे से अनजान
आधे से कम दाम में TV और कई सामान
टीवी और अप्लायंस पर 75% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां से फ्रिज पर 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा टीवी पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. यहां से वाशिंग मशीन को 55% की छूट मिल जाएगी.
आखिर में अलेक्सा, फायर टीवी और किंडल पर 55% तक की छूट मिल जाएगी. यहां से अलेक्सा डिवाइस को 50% तक की छूट और फायर टीवी पर 55% तक की छूट पाई जा सकती है.
.
Tags: Amazon, Discount Sale, Mobile Phone, Save Money, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 12:13 IST