01
अब गर्मी नहीं रही, और मौसम बहुत तेजी से चेंज हो रहा है. कूलर, एसी कई दिनों पहले ही बंद किए जा चुके हैं. फिलहाल कंबल, रजाई तो नहीं निकली है लेकिन सुबह नहाते समय काफी ठंड लगती है. इसलिए नहाने के लिए तो अब बिना गर्म पानी के काम नहीं चल पाता है. जिनके पास गीज़र है, उन्हें तो आराम से गर्म पानी मिल जाता है लेकिन जिन लोगों को गैस स्टोव पर पानी गर्म करना पड़ता है, उन्हें बड़ी दिक्कत होती है. हालांकि कुछ लोगों के पास गर्म पानी करने के लिए हीटिंग रॉड भी है.