fbpx

आधे से कम दाम पर मिल रहे हैं बड़े स्क्रीन वाले Smart TV, कई मॉडल की कीमत तो सिर्फ ₹8,999!

आधे से कम दाम पर मिल रहे हैं बड़े स्क्रीन वाले Smart TV, कई मॉडल की कीमत तो सिर्फ ₹8,999!

फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ सेल का आज (10 अक्टूबर) तीसरा दिन है. सेल में ग्राहक मोबाइल फोन, टीवी, वाशिंग मशीन, एयर कंडिशनर को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं. सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम को खरीदने पर बड़ी बचत की जा सकती है. बात करें स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में तो ग्राहक यहां से 4K टीवी को 70% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि आप किन टीवी को कितने सस्ते में घर ला सकते हैं.

iFFALCON 55 इंच स्मार्ट टीवी को ग्राहक सिर्फ 23,554 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी को ग्राहक अलग-अलग बैंक ऑफर की मदद से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस टीवी में साउंड ऑउटपुट के तौर पर 24W का स्पीकर मिलता है. इसका डिस्प्ले 60Hz का है.

ये भी पढ़ें- साल की बड़ी सेल में ऑफर की भरमार! सैमसंग, वनप्लस, पोको के फोन के दाम में भारी गिरावट

Toshiba की 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी को ग्राहक सिर्फ 18,249 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये टीवी अल्ट्रा HD क्वालिटी के साथ आता है. इसमें डॉल्बी विजन एटमॉस मिलता है. बैंक ऑफर के साथ टीवी आपको और भी सस्ते में मिल जाएगा. टीवी में 24W का साउंड आउटपुट मिलता है, और इसकी स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके डिस्प्ले का रेजोलूशन 3840×2160 पिक्सल है.

Mi के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. सेल में बैंक ऑफर के तहत इसे और भी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. इसमें 20W का स्पीकर मिलता है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है.

ये भी पढ़ें-  शाओमी की बवाल डील! सिर्फ ₹19,999 देकर मिल जाएगा Redmi फोन, वॉच, ईयरबड और पावरबैंक

Motorola के 65 इंच वाले QLED स्मार्ट टीवी को ग्राहक 37,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर के बाद इस टीवी को और भी सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता है. इसमें 24W का साउंड आउटपुट मिलता है. इस टीवी का डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

Sony के 55 इंच 4K स्मार्ट टीवी को ग्राहक सिर्फ 46,249 रुपये में घर ला सकते हैं. बैंक ऑफर के साथ इस टीवी को और भी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. ये गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, और ये 20W का साउंड आउटपुट मिलता है. ये अल्ट्रा HD 4K टीवी 3840×2160 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है.

Tags: Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *