Laptop best deal on amazon: अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है, और इस सेल में ग्राहकों को बंपर डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. चाहे इलेक्ट्रॉनिक्स हो, गैजेट हो या होम अप्लायंस हो, सेल में अलग-अलग कैटेगरी के सामान को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. इसी कड़ी में बात करें लैपटॉप की तो ग्राहक यहां कई ब्रांडेड लैपटॉप को काफी सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें 30,000 रुपये से कम दाम पर खरीदा जा सकता है.
Acer Aspire Lite: इस लैपटॉप को अमेज़न सेल में काफी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. ग्राहक इसे 30,990 रुपये के बजाए सिर्फ 26,990 रुपये में घर ला सकते हैं. इस लैपटॉप में फुल HD रेज़ोलूशन वाला 15.5 इंच का डिस्प्ले है. इसकी बॉडी मेटल है और यह 11th जेनरेशन के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है.
ये भी पढ़ें- एकदम सस्ते हुए ऐपल के 4 iPhone, शाओमी पसंद करने वाले भी नया आईफोन ले आए घर, आखिरी है मौका
Lenovo IdeaPad Slim 3 को अमेज़न से 37% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस लैपटॉप को 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. लैपटॉप में फुल HD रेजोलूशन के साथ 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है. यह इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
HP laptop 15s को 24% के डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस लैपटॉप को 35,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर के बाद इसपर 5000 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.
ये भी पढ़ें- कपड़ों को रगड़ कर चमका देंगी ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, आधे दाम पर खरीदने का है मौका, मच गई लूट
लैपटॉप में फुल HD रेज़ोलूशन वाला 15.6 इंच का डिस्प्ले है. यह इंटेल कोर i3-1115G4 से लैस है जो 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है.
HP Chromebook X360 को अमेज़न से 29% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस लैपटॉप को 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. कूपन के तहत इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसमें 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है.
.
Tags: Amazon, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 15:22 IST