01
दशहरे के मौके पर फ्लिपकार्ट पर ‘Big Dussehra Sale’ शुरू हो गई है. ऑफिशियल पेज पर लिखा है ये सेल इस सीजन की सबसे बड़ी फेस्टिव डील के साथ आई है. यहां से ग्राहक हर कैटेगरी के सामान को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं. सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने अलग से माइक्रोसाइट बनाई है, जहां से मालूम हुआ है कि ग्राहक होम, किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स, एसेसरीज़, फर्नीचर, मैट्रेस जैसे कई सामान को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं.