fbpx

अब हर कोई खरीद लेगा ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, इतने सस्ते में फ्रंट लोड मिले तो चमकेंगे सभी कपड़े

अब हर कोई खरीद लेगा ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, इतने सस्ते में फ्रंट लोड मिले तो चमकेंगे सभी कपड़े

हाइलाइट्स

Bosch 10.5/6kg वाशिंग मशीन सेल में 28% के डिस्काउंट पर मिल रही है.
IFB 8 Kg 5 Star फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड मशीन को 27% की छूट पर खरीद सकते हैं.

Best Washing Machine: पहले गंदे कपड़ों को धोने के लिए किसी घंटों का समय लग जाता था. घर के कपड़ों को हाथ से धोते-धोते इतनी थकान हो जाती थी, और कई बार तो कपड़े वाश करने में पूरा दिन लग जाता था. अब इस काम को आसान बनाने के लिए लोगों के घरों में वाशिंग मशीन आ गई है. जो लोग वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं वह लोग जानते हैं कि इसके बिना कम चलना कितना मुश्किल है.

कई लोग ऐसे हैं जो फेस्टिवल सीजन का इंतजार कर रहे हैं ताकि नई वाशिंग मशीन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बड़ी छूट पर खरीदा जा सके.

ये भी पढ़ें- ₹500 से भी कम दाम की इस मशीन से मिनटों में खौल जाएगा पानी, गीज़र छोड़ इसे खरीद रही जनता!

LG 7 Kg 5 स्टार फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन (FHM1207SDM) को 36% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. ये वॉशिंग मशीन एक टच पैनल के साथ आती है और साफ धुलाई के लिए स्टीम का इस्तेमाल करती है. ये 36% छूट के बाद 27,990 रुपये में उपलब्ध है.

Samsung 9kg Fully-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन (WW90T4040CB1TL) को 27% डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सैमसंग की इस वॉशिंग मशीन में इन-बिल्ट हीटर है और यह डिजिटल इन्वर्टर से लैस है. ये मॉडल 27% के बाद 39,990 रुपये में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- एकदम सस्ते हुए ऐपल के 4 iPhone, शाओमी पसंद करने वाले भी नया आईफोन ले आए घर, आखिरी है मौका

Bosch 10.5/6kg वाशिंग मशीन (WNA2E4U1IN) को अमेज़न सेल में 28% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. बॉश का फ्रंट-लोड वाशर-ड्रायर LED टच डिस्प्ले के साथ आता है और 28% छूट के बाद इस वाशिंग मशीन को 67,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

IFB 8 Kg 5 Star फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन (SENATOR NEO MXS 8012, Mocha) को 27% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. IFB की ये AI-पावर वॉशिंग मशीन 2x पावर स्टीम देती है और इसमें एक इन-बिल्ट हीटर भी है. अमेज़न पर 27% डिस्काउंट के बाद इस वाशिंग मशीन को 35,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Tags: Amazon, Samsung, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *