Google Pixel 7a discount: ऐपल आईफोन के बाद अगर यूज़र को कोई ब्रांड पसंद आती है तो एंड्रॉयड में गूगल है या तो वनप्लस है. अगर आईफोन फैन से भी पूछा जाए कि वह ऐपल का नहीं तो कौन सा फोन लेंगे तो ज़्यादातर गूगल का नाम लेते हैं. गूगल पिक्सल सीरीज़ के फोन काफी अच्छे होते हैं, लेकिन बाकी के मुकाबले इनकी कीमत थोड़ी ज़्यादो होती है. मगर सोचिए कि अगर गूगल के फोन पर बड़ा डिस्काउंट मिल जाए तो हो जाएगी न आपके लिए बड़ी खुशखबरी…
जी हां दरअसल फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में ग्राहकों को मोबाइल फोन को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया ज रहा है. सेल में एक से बढ़ कर एक डील दी जा रही है. गूगल पिक्सल 7a (Google Pixel 7a) को फ्लिपकार्ट से 43,999 रुपये के बजाए 31,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें एक्सचेंज ऑफर जुड़ा हुआ है. इसके अलावा अगर EMI पर लेना चाहते हैं तो 5,250 रुपये प्रति महीने पर खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पता चल गया वाशिंग मशीन का कट्टर दुश्मन! 90% लोग नहीं देते ध्यान फिर होता है हज़ारों का नुकसान
कैसे हैं गूगल फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो गूगल पिक्सल 7a में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, और ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज प्रीमियम फोन नए Tensor G2 चिप के साथ आता है. गूगल Pixel 7a को भी पानी और धूल से बचाव के लिए IP67 रेटिंग मिलती है.
गूगल Pixel 7a Android 13 के साथ आता है और Android 14 बीटा के लिए भी एलिजिबल है. फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
ये भी पढ़ें- ₹500 से भी कम दाम की इस मशीन से मिनटों में खौल जाएगा पानी, गीज़र छोड़ इसे खरीद रही जनता!
कैमरे के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिलता है. सेल्फी के लिए इस गूगल पिक्सल 7a में 13 मेगापिक्सल का कैमरे दिया गया है. फोन में मैजिक इरेज़र और गूगल फोटोज के जरिए फोटो अनब्लर जैसे फोटो एडिटिंग फीचर भी मिलता है.
पावर के लिए गूगल के इस फोन में 4,385mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 20W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 18W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
.
Tags: Google, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 07:01 IST