01
वाशिंग मशीन में कपड़े धोने से सभी की लाइफ बहुत आसान हो गई है. पहले के समय में हाथ से ही कपड़े धोए जाते थे और इस प्रोसेस में आधा दिन निकल जाता था. घर के छोटे-मोटे कपड़े तो फिर भी हाथ से धोने में दिक्कत नहीं होती है, लेकिन अगर पर्दे, चादर , सोफा कवर धोना हो तो बहुत हाथ से धोने में बहुत मेहनत लग जाती है. लेकिन वाशिंग मशीन टाइम की बचत हो जाती है और पहले जैसी मेहनत भी नहीं लगती है. ये सही से काम करती है और इसकी लाइफ ज़्यादा से ज़्यादा हो, इसके लिए हर अप्लायंस की तरह ज़रूरी है कि इसकी देखभाल भी अच्छे से किया जाए.