सर्दी का मौसम भले ही अभी पूरी तरह से न आया हो, लेकिन अब ऐसा मौसम भी नहीं है जिसमें ठंडे पानी से नहाया जा सके. खासतौर पर अगर एकदम सुबह नहाना हो तो हल्का गर्म पानी ही चाहिए होता है. जिनके पास गीज़र है उन्हें तो तुरंत गर्म पानी मिल जाता है, लेकिन जिनके पास गीज़र या वाटर हीटर नहीं है उन्हें गैस स्टोव पर पानी गर्म करना पड़ता है, जो कि काफी झमेले वाला काम होता है. कई लोग तो ये सोचकर गीज़र नहीं खरीदते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये बहुत महंगी कीमत के साथ आते हैं.
तो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे इंस्टेंट गीज़र के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको फटाफट खौलता हुआ पानी मिल जाएगा. खास बात ये है कि इन गीज़र की कीमत भी ज़्यादा नहीं है. आइए जानते हैं आप किन गीज़र को खरीद सकते हैं और कम दाम पर पा सकते हें.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में तेजी से क्यों कम हो जाती हैं फोन की बैटरी? 90% लोग नहीं जानते इसकी असली वजह
Bajaj Skive इंस्टेंट वाटर हीटर 5 लीटर की कपैसिटी के साथ आता है, और इस गीज़र को 5-Star की रेटिंग मिलती है. ये शॉक प्रूफ तकनीक और रस्ट प्रूफ आउटर के साथ आता है. यानी कि इसके बाहरी हिस्से में जंग नहीं लग सकता है. इसपर ग्राहकों को 5 साल की वारंटी मिलती है. ग्राहक इस इंस्टेंट गीज़र को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 57% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.
छूट के बाद ग्राहक इस गीज़र को 3,299 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इसपर बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद ये औऱ भी सस्ते में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- ₹500 से भी कम दाम की इस मशीन से मिनटों में खौल जाएगा पानी, गीज़र छोड़ इसे खरीद रही जनता!
Orient Aura rapid Pro इंस्टेंट वाटर हीटर 5.9 लीटर कपैसिटी के साथ आता है. और इसके टैंक पर 5 साल की वारंटी मिलती है. ये गीज़र फ्री इंस्टॉलेशन सर्विस के साथ आता है. ग्राहक इसे अमेज़न सेल में से 60% के डिस्काउंट के बाद 3,199 रुपये में खरीद सकते हैं. इसपर बैंक ऑफर का फायदा भी पाया जा सकता है.
Havells Instanio इंस्टेंट गीज़र 3 लीटर कपैसिटी के साथ आता है. इसका वज़न 3000 ग्राम है और इसमें कलर बदलने वाली LED भी मिलता है. ये गीज़र रस्ट और शॉक प्रूफ बॉडी के साथ आता है. ग्राहक इस गीज़र को अमेज़न सेल में से 39% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद ग्राहकों को ये 3,599 रुपये में मिल जाएगा.
.
Tags: Amazon, Save Money, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 09:45 IST