fbpx

शाओमी के इन Smart TV पर सबका आया दिल, सिर्फ 12,000 के खर्च में मिलेगा गजब साउंड और डिस्प्ले

शाओमी के इन Smart TV पर सबका आया दिल, सिर्फ 12,000 के खर्च में मिलेगा गजब साउंड और डिस्प्ले

TV Discount: स्मार्ट टीवी आने के बाद से इंटरनेटमेंट का मज़ा और भी बढ़ गया है. टीवी में अब केबल के ज़रिए कम और लोग अब इंटरनेट के ज़रिए ज्यादा आनंद उठाते हैं. अब बाज़ार में हर रेंज का टीवी आने लगा है जिसके चलते अब ज़्यादातर घरों में देखा जा सकता है. हालांकि अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनके घर में स्मार्ट टीवी नहीं है वह तलाश करते हैं कोई अच्छी सी डील के साथ नया टीवी खरीद लिया जाए.

यहां हम आपको कुछ ऐसे टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो Mi ब्रांड के हैं और क्रोमा पर डिस्काउंट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

Mi (32 इंच) HD Ready LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी 2022 मॉडल है. इस टीवी को क्रोमा पर काफी भारी छूट पर खरीदा जा सकता है. लिस्टिंग के मुताबिक इस टीवी को 23,499 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसपर 12,000 रुपये की बचत की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, सेकेंड भर में चलेगा पता, लोग नहीं जानते ये ट्रिक!

Mi 5A (40 इंच) फुल HD LED स्मार्ट एंड्रॉयड TV (2022) मॉडल को 30% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. क्रोमा के लिस्टिंग के मुताबिक टीवी को 29,999 रुपये के बजाए 20,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Xiaomi X सीरीज़ (43 इंच) 4K Ultra HD LED एंड्रॉयड TV डॉल्बी साउंड के साथ आता है. इस टीवी पर 37% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. टीवी को ग्राहक क्रोमा से 42,999 रुपये के बजाए 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Xiaomi X सीरीज़ (50 इंच) 4K अल्ट्रा HD LED एंड्रॉयड टीवी डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है. ये 2023 मॉडल है, और क्रोमा लिस्टिंग के मुताबिक इसपर 13000 रुपये की बचत की जा सकती है. टीवी को 44,999 रुपये के बजाए सिर्फ 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़े-RO के साथ की ये गलती तो जल्दी होगा खराब, सालों साल चलाने के लिए लोग करते हैं ये आसान जुगाड़

Xiaomi X सीरीज़ (55 इंच) 4K अल्ट्रा HD LED एंड्रॉयड टीवी डॉल्बी विजन और डॉल्बी साउंड के साथ आता है. ये 2022 मॉडल है और इसपर 18000 रुपये की बचत की जा सकती है. क्रोमा लिस्टिंग के मुताबिक इस टीवी को 54,499 रुपये के बजाए 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Tags: Mobile Phone, Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *