fbpx

चिप्स, नमकीन, ड्रायफ्रूट सबकुछ रखें एकदम फ्रेश! फटे पैकेट को सील कर देती है ये छोटी मशीन, कीमत ₹200 से कम

चिप्स, नमकीन, ड्रायफ्रूट सबकुछ रखें एकदम फ्रेश! फटे पैकेट को सील कर देती है ये छोटी मशीन, कीमत ₹200 से कम

चीनी का पैकेट हो, ड्राय फ्रूट हो या चिप्स, नमकीन का पैकेट एक बार इनकी पैक को खोल लिया जाए तो जरूरी नहीं कि हर बार ये पूरा खत्म हो जाए. हम पैकेट को काट कर सामान का इस्तेमाल कर लेते हैं और फिर इसे रबर बैंड या फिर किसी चीज़ से बंद करने की कोशिश करते हैं. मगर लाख अच्छे से रबर लगाने के बाद भी ये ठीक से टाइट नहीं हो पाता है, और फिर चीनी में चीटी या फिर ड्राय फ्रूट में घुन लगने की दिक्कत आने लगती है. तो आइए जानते हैं कौन सी मशीन है जिन्हें सस्ते में घर लाया जा सकता है.

NKK Export इम्पोर्ट प्लास्टिक बैग मिनी सीलिंग मशीन हैंड को 66% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इस मशीन को फ्लिपकार्ट से 203 रुपये में खरीदा जा सकता है. इससे कई सारी रोजमर्रा की चीज़ों को पैक कर सकता है, जिसमें नमकीन बैग, चिप्स बैग, कॉफी बैग, चीनी का पैकेट मसाले का पैकेट शामिल है.

ये भी पढ़ें- ₹500 से भी कम दाम की इस मशीन से मिनटों में खौल जाएगा पानी, गीज़र छोड़ इसे खरीद रही जनता!

KREYANA पोर्टेबल हीट मिनी सुपर सीलर सीलिंग मशीन को फ्लिपकार्ट से 220 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये हीट सीलर आसानी से ओरिजिनल प्लास्टिक बैग को फिर से सील कर देगा जिससे खाना धूल और बैक्टीरिया के संपर्क में आना बंद हो जाएगा.

पोर्टेबल मिनी सीलिंग मशीन एक ऐसा सस्ता डिवाइश है, जो घर के सभी खाने को फ्रेश रख सकता है. प्लास्टिक बैग सीलर मशीन को आप मीशो से 197 रुपये में घर ला सकते हैं. ये छोटी सी मशीन कहीं भी आराम से फिट हो सकता है. इस मशीन को कहीं भी अपने साथ बैग में रख कर ट्रैवल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- ₹15,000 से भी कम दाम पर मिल रही हैं ये फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, गंदे से गंदे कपड़े होंगे चकाचक!

DDD heat seal Hand Held हीट सीलर को फ्लिपकार्ट से 238 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस सील करने वाले मशीन को 76% की छूट पर खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये बताई जा रही है.

Plutofit पोर्टेबल हैंडहेल्ड हीट सीलिंग मशीन को अमेज़न से 240 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस गैजेट से किसी भी प्लास्टिक बैग को ओरिजिनल पैकेट की तरह फुल सील कर देता है.

अगर आपके मन में ये सवाल है कि ये कैसे काम करते हैं तो बता दें कि कुछ हीट सीलिंग मशीन में बैटरी लगती है और कई हीटिंग मशीन को वायर से चार्ज करना पड़ता है. इस छोटी सी मशीन से घर के कई चीज़ों की बचत की जा सकती है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *