01
स्मार्टफोन बाज़ार में बेहतरीन मोबाइल मौजूद हैं. लोग अपने बजट के हिसाब हर तरह के फोन खरीद सकते हैं. बड़ी से बड़ी ब्रांड भी हर रेंज के फोन लॉन्च करती है. वनप्लस, पोको, रियलमी, रेडमी जैसी पॉपुलर कंपनी बजट और मिड-रेंज के फोन की पेशकश भी करती है, लेकिन कई फोन ऐसे आते हैं जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है. हालांकि कई फोन ऐसे भी होते हैं जो हमें तो काफी पसंद होते हैं, लेकिन महंगी कीमत के चलते हम उसे नहीं खरीद पाते हैं. एक ऐसे ही पॉपुलर यूनीक फोन की बात करें तो कुछ समय पहले नथिंग फोन 2 आया था, और ये काफी खूबसूरत और अलग तरह का फोन है.