दिवाली खत्म हो गई है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर अभी भी दिवाली धमाका सेल चल रही है. सेल का आखिरी दिन 15 नंवबर यानी कि कल है और यहां से खई फोन और गैजेट को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. सेल में मोबाइल पर मिलने वाली डील की बात करें तो ग्राहकों को यहां से पोको F5 को अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस सेल में से पोको F5 को 34,999 रुपये के बजाए सिर्फ 22,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.
खास बात ये है कि ग्राहक इस फोन को सिर्फ 4,000 रुपये के प्रति महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं. इस ऑफर के साथ बैनर पर लिखा है ‘Dhamaka Deal on POCO flagship’. यानी कि ये कंपनी के फ्लैगशिप फोन पर जबरदस्त डील है.
ये भी पढ़ें- ₹15,000 से भी कम दाम पर मिल रही हैं ये फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, गंदे से गंदे कपड़े होंगे चकाचक!
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाला Poco F5 5G एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
ये भी पढ़ें- ₹500 से भी कम दाम की इस मशीन से मिनटों में खौल जाएगा पानी, गीज़र छोड़ इसे खरीद रही जनता!
इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR5X रैम के साथ Qualcomm का नया Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. थर्मल मैनेजमेंट के लिए इस फोन में वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है.
इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 67W टर्बोचार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये फोन को महज 45 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. Poco F5 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.
.
Tags: Poco, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 15:58 IST