fbpx

आपके घर के लिए कैसा Room Heater रहेगा परफेक्ट? खरीदने से पहले नहीं देखा तो समझो पैसे बर्बाद!

आपके घर के लिए कैसा Room Heater रहेगा परफेक्ट? खरीदने से पहले नहीं देखा तो समझो पैसे बर्बाद!

हाइलाइट्स

रूम हीटर खरीदने के लिए कमरे का साइज़ मायने रखता है.
हीटर को खरीदने से पहले तो ये देखना होगा कि आपका बजट कितना है.
कुछ रूम हीटर बिल्ट-इन टाइमर के साथ भी आते हैं.

Heater Buying Guide: सर्दी का मौसम दस्तक देने के लिए तैयार है. ऐसे में पहले से तैयारी कर लेने में ही समझदारी है. हीटर खरीदना है तो कुछ चीज़ों को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी होता है. ज़रूरी है कि आप भी नया रूम हीटर लेने से पहले कुछ चीज़ों का खास ख्याल रखें. आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखने पर आपके पैसे बर्बाद होने से बच जाएंगे. किसी भी हीटर को खरीदने से पहले तो ये देखना होगा कि आपका बजट कितना है और आप कितना खर्च कर सकते हैं. आप कितना भुगतान करने को तैयार हैं, उसके आधार पर सही हीटर चुनें.

रूम हीटर खरीदने के लिए कमरे का साइज़ मायने रखता है, नहीं तो यह उतना प्रभावी नहीं होगा जितना आप चाहते हैं. इसलिए कमरे के साइज़ के हिसाब से ही नया हीटर खरीदें.

ये भी पढ़ें- एकदम सस्ते हुए ऐपल के 4 iPhone, शाओमी पसंद करने वाले भी नया आईफोन ले आए घर, आखिरी है मौका

बाज़ार में अलग-अलग तरह के हीटर मौजूद हैं. इसमें हैलोजन हीटर, फैन हीटर और ऑयल हीटर है.
Halogen heater: हैलोजन हीटर वह होते हैं जो कुछ मामलों में कई खुले हीटिंग रॉड या कॉइल के साथ आते हैं. ये हीटर आमतौर पर गर्मी को धीरे-धीरे ट्रांसफर करते हैं और यही बात उन्हें केवल छोटे साइज़ के कमरों के लिए उपयुक्त बनाती है. इसके अलावा ये किफायती दाम पर आते हैं और थोड़ी कम बिजली की खपत करते हैं.

Fan Heater: फैन हीटर में कॉयल बंद होता है और पंखे द्वारा गर्मी ट्रांसफर की जाती है. ये हीटर कई हीट सेटिंग्स, फैन स्पीड और कट-ऑफ फंक्शन के साथ आते हैं.

ये भी पढ़ें- कपड़ों को रगड़ कर चमका देंगी ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, आधे दाम पर खरीदने का है मौका, मच गई लूट

Oil heater: ऑयल हीटर शायद सबसे अच्छे हीटर कहलाते हैं. ये बाकी दो हीटर के मुकाबले में थोड़े महंगे होते हैं. हालांकि, वे स्लो हैं लेकिन बड़े साइज़ के कमरे को गर्म कर सकते हैं.

Watt देखना है ज़रूरी- रूम हीटर आपके बिजली बिल पर भारी पड़ सकता है. आसान शब्दों में कहा जाए तो जितनी ज़्यादा वाट क्षमता होगी, उतनी ज़्यादा बिजली की खपत होगी. इसलिए सुनिश्चित करें कि आप आवश्यक वॉट क्षमता वाला रूम हीटर खरीदें ताकि आपकी जेब पर बोझ न पड़ जाए.

फीचर्स से क्या होगा फायदा- फीचर्स की बात आती है तो हीटर में देखने के लिए बहुत कुछ नहीं होता है. हालांकि, आपको ऑटो कटऑफ सुविधा को मिस नहीं करना चाहिए क्योंकि यह न सिर्फ आपको बिजली बचाने में मदद करेगा बल्कि सुकून भी देगा.

कुछ रूम हीटर बिल्ट-इन टाइमर के साथ भी आते हैं. यह आपको पैसे बचाने में आपकी मदद करता है. बिल्ट इन टाइमर से हीटर एक समय पर बंद हो जाता है, यानी कि ये पूरी रात चलता नहीं रहेगा.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi, Winter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *