fbpx

दिवाली पर बड़ी छूट, बड़े ब्रांड के स्मार्ट TV पहली बार इतने सस्ते में, धड़ाधड़ हो रही है बिक्री

दिवाली पर बड़ी छूट, बड़े ब्रांड के स्मार्ट TV पहली बार इतने सस्ते में, धड़ाधड़ हो रही है बिक्री

Big Diwali Sale: फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल चल रही, और इस सेल का आखिरी दिन 11 नवंबर है. सेल में ग्राहकों को एक एक से बढ़ कर एक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है. बात करें बेस्ट डील की तो यहां से टीवी और एप्लायंस को 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. खास बात ये है कि ग्राहकों को यहां SBI कार्ड के ज़रिए 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी दिया जाएगा. ब्रांडेड टीवी को दिवाली सेल में से 65% तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं.

बड़ी स्क्रीन के टीवी को ग्राहक 36,490 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. ग्राहक यहां से 4K UHD स्मार्ट टीवी को 16,499 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- बिना स्टूल और सीढ़ी के आईने की तरह चमकने लगेगा पंखा, इस एक सामान से मिनटों में होगी क्लीनिंग

8,000 रुपये से कम में भी टीवी
QLED TVs को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 18,499 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा सकता है. खास बात ये है कि ग्राहक 32 इंच वाले Smart TV को ग्राहक 7, 469 रुपये में खरीद सकते हैं.

43 इंच 4K स्मार्ट टीवी को ग्राहक 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा बिग दिवाली सेल में से 4K स्मार्ट टीवी को 22,499 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

LG (32 इंच) HD रेडी LED स्मार्ट WebOS TV 2023 एडिशन को 27% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इसे 19,990 रुपये के बजाए 14,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक 2,000 रुपये की छूट मिल रही है.

ये भी पढ़ें- कपड़े धोते समय Washing Machine में डाल दें एक पेन किलर और देखिए ‘जादुई’ कमाल! हैरान होना तय

Mi A सीरीज़ 32 इंच HD रेडी LED स्मार्ट गूगल टीवी 2023 एडिशन को ग्राहक 54% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 24,999 रुपये के बजाए 11,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. एक्सचेंज बोनस के तौर पर इसपर 2000 रुपये की छूट पाई जा सकती है.

Tags: Diwali, Save Money, Tech news, TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *