मोतिहारीएक घंटा पहले
मोतिहारी में हाई कोर्ट के आदेश पर गैरमजरूआ जमीन पर बने 46 घरों को तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम, एक घर तोड़ने के बाद ग्रामीणों ने एक माह का समय मांगा, उसके बाद खुद से जमीन खाली करने की बात कही, जिसके बाद प्रशासन की टीम वहां अतिक्रमणकारियों से लिखित लेकर वापस हो गई, मामला देखने घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के विजयी गांव के वार्ड नं 4 की है। जहां हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को घोड़ासहन सीओ शिव शंकर गुप्ता भारी संख्या में पुलिस की टीम लेकर पहुंचे, अतिक्रमण हटाव टीम को देख लोगों में दहशत का माहौल हो गया। इस दौरान जेसीबी से राजेश्वर प्रसाद के आटा चक्की मिल वाले भवन को गिराया गया। जिसके बाद जैसे हो गाड़ी आगे बढ़ी वैसे ही अतिक्रमणकारी सेराजुल सहित अन्य लोगो ने सीओ से रमजान खत्म होने तक का समय मांगा है। जिसके बाद अतिक्रमण हटाव कार्य को रोका दिया गया।
क्या कहते है सीओ
घोड़ासहन सीओ शिव शंकर गुप्ता ने बताया की कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने आए थे, जहां लोगों ने लिख कर दिया है कि रमजान खत्म होने यानी एक महीने का समय दिया जाए, जिसके बाद अतिक्रमण हटाव कार्य को रोक दिया गया है।
भूमिहीन को मिलेगा जमीन
सीओ ने कहा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर घर बनाने वाले जिसके पास अपना जमीन नहीं है। वह खुद से सरकारी जमीन को खाली कर देता है तो दो माह के अंदर उसे जमीन मुहैया कराया जाएगा।