Army Bharti : भारतीय सेना में ऑफिसर और सिपाही जीडी के अलावा भी बहुत सारे पदों पर भर्ती होती है. इसमें मोची, बढ़ई, पेंटर, मेस वेटर, वाशरमैन, सफाईवाला, माली, मसालची, नाई, कुक जैसे तमाम पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती होने वाले जवानों को जितनी सैलरी मिलती है, उतनी बहुतों को नहीं मिलती होगी. अगर किसी की अच्छी कद-काठी है और वह आठवीं या 10वीं पास है तो सेना में भर्ती हो सकता है. ये सभी पद सेना में ट्रेड्समैन कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं. आज हम जानेंगे कि भारतीय सेना में कुक और नाई के पद पर कैसे भर्ती हो सकते हैं. साथ ही इन्हें सैलरी कितनी मिलती है.
भारतीय सेना में नाई और कुक जैसे ट्रेड्समैन कैटरी के पदों पर भर्ती के लिए समय समय पर रेजिमेंट और आर्मी यूनिट्स की ओर से भर्ती निकाली जाती है. ये भर्तियां ग्रुप सी कैटेगरी के अंतर्गत आती हैं. दूसरा तरीका ये है कि सेना अग्निवीरों की भर्ती करती है. उसमें 10वीं और आठवीं पास के लिए ट्रेड्समैन की वैकेंसी होती है.
सेना में नाई और धोबी की भर्ती के लिए उम्र सीमा
आपके शहर से (लखनऊ)
भारतीय सेना में यदि सिविलियन कैटेगरी के अंतर्गत भर्ती होती है तो इसके लिए उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं यदि अग्निवीर ट्रेड्समैन के रूप में भर्ती होती है तो साढ़े 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए.
कैसे होता है नाई और धोबी का सेलेक्शन
अग्निवीर ट्रेड्समैन के रूप में भर्ती होती है तो उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा और फिर फिजिकल टेस्ट पास करना होगा. सिविलियन कैटेगरी में भर्ती होने पर ट्रेड टेस्ट देना होता है.
शारीरिक मापदंड
नाई और धोबी पद के लिए उम्मीदवारों की लंबाई 170 सेंटीमीटर और चेस्ट 177 सेंटीमीटर होना चाहिए. डिटेल जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें.
सेना में नाई और धोबी को कितनी मिलती है सैलरी
सेना में नाई और कुक का वेतनमान अलग-अलग है. नाई का वेतनमान 18000-56900 रुपये प्रति माह और कुक का 19900-63200 रुपये प्रति माह है.
ये भी पढ़ें…
दिल्ली पुलिस SI को सैलरी में कितने मिलते हैं पैसे, जानें प्रमोशन से लेकर सुविधाएं तक
IAS Story: यह हैं देश की पहली महिला IAS, पहले अटेम्प्ट में क्लीयर की परीक्षा, इस शर्त पर मिला था ज्वाइनिंग लेटर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Indian Army Recruitment, Jobs news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 19:35 IST