fbpx

Bhojpur News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-2 के एग्जाम शुरू, जानें शेड्यूल 

Bhojpur News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-2 के एग्जाम शुरू, जानें शेड्यूल 

रिपोर्ट- गौरव कुमार

भोजपुर. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने डिग्री पार्ट टू सत्र 2020-23 की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को अवकाश के बावजूद विवि की परीक्षा शाखा खुली रही. सभी केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी सामग्री भेजी गई. पांच अप्रैल से यह परीक्षा शुरू हो रही है. ऑनर्स विषय की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि 13 से 26 अप्रैल तक सहायक विषय और जनरल पाठ्यक्रम की होगी.

ऑनर्स विषयों को चार ग्रुप और एक स्पेशल ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप के अनुसार ही पार्ट टू की परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में ली जाएगी. परीक्षा के लिए भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों में केंद्र बनाए गये हैं. परीक्षा में करीब 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

ऑब्जर्वर की हुई नियुक्ति

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट टू सत्र 2020-23 की परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का निर्देश दिया है. शाहाबाद के 41 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी, जो कॉलेज जिस जिले में स्थित है, उस कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा उसी जिले के केंद्र पर ली जाएगी. विवि की ओर से ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा


जिला के आरा मुख्यालय में एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, डीके कार्मेल रेसिडेंशियल हाई स्कूल जीरो माइल, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, टीएसआई महिला कॉलेज, अल हफीज कॉलेज आरा केंद्र बने हैं, जबकि जगदीशपुर अनुमंडल में केके मंडल कॉलेज, एसएसबीएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. वहीं पीरो अनुमंडल में एमजी कॉलेज लहराबाद और बीएसएसएस कॉलेज बचरी को केंद्र बनाया गया है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Latest hindi news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *