रिपोर्ट: गुलशन सिंह
बक्सर. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए रविवार का दिन काफी दुखद रहा. भोजपुरी जगत की मशहूर मॉडल सह अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बनारस के सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना की सूचना मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सुनने के बाद लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस संबंध में भोजपुरी लोक गायक विनय मिश्रा ने बताया कि आकांक्षा भोजपुरी की एक कुशल अभिनेत्री थीं, जो सैकड़ों एलबम में काम कर चुकी थीं. वहीं आकांक्षा की सुसाइड की खबर उन्हें गीतकार कमल किशोर राजू से मिली. जिससे यह विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं रही.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति
भोजपुरी लोक गायक विनय मिश्रा ने बताया कि आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी थीं. लोग उन्हें काफी पसंद भी करते थे. फिल्म हो या चाहे एल्बम सभी में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. गायक विनय मिश्रा ने बताया कि कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आकांक्षा से मुलाकात हुई है. इस दौरान बहुत सारी बातें भी होती थी. उनका व्यवहार बहुत अच्छा लगता था, लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि वह इस तरह से वह आत्महत्या कर लेंगी. यह भोजपुरी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. गायक ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्राथना भी की है.
पवन सिंह के साथ रिलीज हुई है एल्बम
विनय मिश्रा ने बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लगभग सभी सुपरस्टार कलाकारों के साथ आकांक्षा दुबे फिल्मों तथा गानों में काम कर चुकी हैं. गायक विनय मिश्रा ने बताया कि समर सिंह, कल्लू, खेसारीलाल यादव समेत तमाम कलाकारों के एलबम में वह अपनी अदा से जलवा बिखेर चुकी हैं. लेटेस्ट रिलीज हुए सुपरस्टार पवन सिंह के एलबम ‘ए आरा कभी हारा नहीं’ में अच्छी प्रस्तुति दी है. देर रात उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम आईडी से रील्स भी बनाकर डाली है. लेकिन अचानक से आत्महत्या की खबर ने सबको आश्चर्य में डाल दिया है. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जो कुछ भी सच्चाई होगी, वह सामने निकल कर जरूर आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 05:28 IST