03
अशरफ ने बताया कि उनके परिवार के लोग पढ़ने को कहते थे. अशरफ स्कूल में लगातार कम जाते थे, और स्कूल के बाद टीचर्स से अपने डाउट्स क्लीयर थे. परीक्षा के लिए उसने हर एक सब्जेक्ट की अलग स्ट्रेटजी बनाई. कुछ की पढ़ाई यूट्यूब से की, कुछ के लिए ट्यूशन भी ली. मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस में ज्यादा मेहनत की. परीक्षा के बाद वह नंबर नहीं जोड़ते थे. उन्हें इतना मालूम होता था, पेपर अच्छा गया है.