उधव कृष्ण
पटना. टॉपर घोषित करने से पहले सर्वाधिक नंबर लाने वाले पूरे बिहार के परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के निर्देश पर रविवार तक वेरीफिकेशन के लिए बोर्ड मुख्यालय में बुलाया गया था. करीब 200 परीक्षार्थियों में सबसे ज्यादा वेरीफिकेशन के लिए सुपौल, नालंदा, औरंगाबाद जिले के परीक्षार्थी पहुंचे थे. बता दें कि, इंटर परीक्षा के परिणामों में भी औरंगाबाद जिले का जलवा रहा था. पूर्व में एक इंटर टॉपर के कारण पूरे देश में बिहार बोर्ड की बहुत बेइज्जती हुई थी, इसलिए बोर्ड ने वेरीफिकेशन के बगैर टॉपर घोषित करने की परंपरा ही खत्म कर दी.
टॉपर्स की सूची बनाने के बाद बीते रविवार (26 मार्च) तक उनका वेरीफिकेशन भी हो चुका है. इसके साथ यह भी तय हो गया है कि टॉपर्स सूची में लड़कियों का जलवा है. 29 से 31 मार्च, 2023 के बीच मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना है.
आपके शहर से (पटना)
हैंड राइटिंग की गयी वेरिफाई
बिहार बोर्ड करीब 200 परीक्षार्थियों में से टॉपर घोषित करेगा. इसमें कोई फर्जी टॉपर नहीं बन जाए, इसके लिए रविवार तक सर्वाधिक नंबर वाले मैट्रिक परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिकाओं से हैंड राइटिंग का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया. जिसमें, उनसे लिखवा कर देखा गया कि परीक्षार्थी ने परीक्षा में किसी दूसरे को तो नहीं बैठाया था.
31 मार्च से पहले घोषित हो जाएंगे परिणाम
बिहार बोर्ड परीक्षाफल देने से पहले टॉपर्स वेरिफिकेशन करती है. रिजल्ट जारी होने के पहले की यह अंतिम प्रक्रिया है. इसके बाद टॉपर्स की सूची बनाई जाती है, जिसमें देखा जाता है कि सर्वाधिक नंबर वाले कितने परीक्षार्थी हैं. टॉप 10 तक अगर परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होती है, जैसी संभावना है तो टॉप पांच या टॉप छह तक ही टॉपर्स की सूची जारी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar board results, Bihar education, Bihar News in hindi, Exam result, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 15:49 IST