fbpx

Crime News : स्वर्ण व्यवसायी को बैखौफ अपराधियों ने मारी गोली , हालत गंभीर , लूट की वारदात को दिया अंजाम

Crime News : स्वर्ण व्यवसायी को बैखौफ अपराधियों ने मारी गोली , हालत गंभीर , लूट की वारदात को दिया अंजाम

दरभंगा. जिले में लगातार एक के बाद एक आपराधिक घटना हो रही है. एक घटना की गुत्थी पुलिस सुलझाने में लगी होती है तब तक दूसरी घटना हो जाती है.इसी क्रम में दरभंगा- समस्तीपुर रोड के रक्शीपुल के पास एक स्वर्ण व्यवसायी लोकेश कुमार को अपराधिओं ने न सिर्फ गोली मारी बल्कि लोकेश कुमार की बाइक को भी लूट कर फरार हो गए . बाइक की डिक्की में सोने और चांदी और के जेवर और नकद था .अपराधी तीन से चार की संख्या में थे.तत्काल घायल को दरभंगा डीएमसीएच अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है.

गौरतलब है कि लोकेश का विशनपुर में सोना-चांदी का दुकान है और दुकान बंद कर जब वह घर दरभंगा शहर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घायल को देखने नगर विधायक संजय सरावगी भी पहुंचे और पीड़ित का हाल-चाल जाना. इसके आलावा सिटी एसपी सागर कुमार भी अपने दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. बाद में मीडिया के साथ बात करते हुए न सिर्फ घटना की पुष्टि की बल्कि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने का दावा भी किया. उधर नगर विधायक संजय सरावगी ने बढ़ते अपराध पर न सिर्फ चिंता जताई बल्कि बिहार सरकार के कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया .

पुलिस का इकबाल हुआ खत्म
नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि अपराधियों का कानून से भय समाप्त हो गया है. संयोग की बात है की आज इनकी जान बच गयी है. पूरे बिहार में अपराधी नंगा नांच कर रहे है. दरभंगा में भी पिछले वर्ष एक हत्या सरेआम हुई थी. आज तक कुछ नहीं हुआ. पुलिस सिर्फ शराब के पीछे है, सरकार पर अब जनता का विश्वास नहीं रहा.

अपराधी की जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया की स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना हुई है. अपराधियों ने पहले गोली मारी फिर इसके बाद बाइक को लेकर फरार हो गए .बाइक में तक़रीबन 25 हजार के जेवर थे. अपराधियों की संख्या अब तक तीन सामने आई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 14:31 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *