दरभंगा.जिले में एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया.बेंता थाना के सामने ही फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया और गहने अपने साथ लेकर चलता बना. कुछ देर बाद में महिला को ठगी का एहसास हुआ. तब महिला ने इस मामले की लिखित सूचना असली पुलिस को दी.महिला का नाम सरिता कुमारी है जो जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रोफेसर है. घटना के बाद पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.
पीड़ित प्रोफेसर सरिता कुमारी ने बताया कि वह अपने घर कटहलवारी से कॉलेज के लिए रिक्शे से निकली. तभी बेंता थाना के पास चार लोगों ने उसके रिक्शे को रोक लिया. खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बता महिला को गहने पहन कर सड़क पर नहीं चलने की सलाह दी और कहा कि जल्दी जेवरात उतार कर दीजिए हम आपको पेपर में लपेट कर देते है. इसमें रख कर बैग में रख लीजिए. जिसके बाद महिला प्रोफेसर उनकी बातो में आ गई और दो बाला, दो अंगूठी, एक चेन, सभी उतार कर उन्हें दे दिया. जिसके बाद चारों वहां से भाग गए. तब महिला प्रोफेसर को एहसास हुआ की उनके साथ ठगी हो गई.जिसके बाद सामने बेता थाना जा कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दिया है.
सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू
वहीं सदर SDPO अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की तत्काल महिला के शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गयी है. चार लोगों की सीसीटीवी में कुछ तस्वीरें भी मिली है.इसके आधार पर ठगों की पहचान की जा रही है.जल्द ही सभी ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.इसके आलावा उन्होंने आम लोगो को भी जागरूक होने की बात कही.साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार का कोई शक होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए.उन्होंने बताया की महिला अगर नकली पुलिस वालों की बात पर थाने जाने को तैयार हो जाती तो घटना टल भी सकता थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 21:54 IST