पटना23 मिनट पहले
22 मार्च को मनाए जाने वाले बिहार दिवस को लेकर पूरे बिहार में उत्साह रहती है, पर इस बार बिहार दिवस की धूम दुबई में भी देखने को मिली। बिहार प्रदेश के निर्माण के 121वीं वर्षगांठ के अवसर पर दुबई के भारतीय दूतावास में बिहार दिवस कॉन्क्लेव आयोजित की गई। यह आयोजन इंडिया पॉजिटिव संस्था द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्थानीय प्रशासन और भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने कहा, “बिहारी हर फील्ड में सबसे ज्यादा आगे हैं। इंडिया का ऐसा कोई भी कोना नहीं है जहां बिहारी नहीं है। सड़क पर काम करने वाले मजदूर से लेकर बड़े-बड़े अफसर तक बिहारी हैं। आप कहीं भी चले जाइए वहां टॉप पर भी बिहारी मिलेंगे और नीचे भी बिहारी मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने पटना में कॉलेज से पढ़ाई की तो सिर्फ 5 ही दोस्त जो थे जो बिहार में थे बाकी सब बाहर विदेश चले गए। उस समय मुझसे पूछा गया कि क्या मैं यूएसए नहीं जाऊंगा तब मैंने कहा कि नहीं मैं यहीं रहूंगा, भागूंगा नहीं और जीत कर भी दिखाऊंगा। उसी मोटिवेशन से मैं आज भी काम करता हूं और मुझे लगता है कि बिहार केवल लेबर इंटेंसिव इंडस्ट्रियलाइजेशन से ही आगे बढ़ सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि 2025 तक बिहार वह बिहार होगा जिसका इतिहास में बोलबाला रहा था।”

बिहार पॉजिटिव ने समारोह का आयोजन मनीष सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम में दुबई में रहने वाले प्रवासी बिहारी शामिल हुए। दुबई में यह कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य प्रवासी बिहारियों को अपनी मिट्टी के विकास से जोड़ना है। बिहार दिवस कॉन्क्लेव प्रदेश की संस्कृति का प्रचार-प्रसार वैश्विक स्तर पर करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।