रिपोर्ट : मुकेश कुमार
समस्तीपुर. समस्तीपुर से एक बार फिर अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.इस मार्च महीने में बैंक लूट की तीसरी वारदात है. ताजा मामला पूसा थाना क्षेत्र के मोहम्मदा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से जुड़ा हुआ है. जहां चार की संख्या में नकाबपोश अपराधियों में बैंक में घुसकर हथियार का भय दिखाकर सभी बैंक क्रमचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और बैंक से 11लाख से अधिक रुपए की लूट लिया .
घटना के संदर्भ में बैंक मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि सुबह करीब सवा 10 बजे 2 बाइक पर सवार होकर 5 बदमाश हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते हैं। बदमाश हथियार के बल पर सभी को बैठने के लिए कहा। इसके बाद कैशियर की कनपटी पर बंदूक सटाकर कैश काउंटर पर रखे ₹11 लाख लूट कर फरार हो गए। इधर, बैंक के मैनेजर का कहना है कि अभी केस का मिलान किया जा रहा है। यह राशि बढ़-घट भी सकती है
एसपी ने एसआईटी का किया गठन
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने डकैती की वारदात पर कहा कि समस्तीपुर जिले में पिछले दिनों हुए लूट की वारदात में शामिल अपराधी और तरीके एक जैसे हैं. एसआईटी का गठन किया गया है.एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बैंक लूट की बात सामने आ रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मार्च में है यह तीसरी घटना
1 मार्च को बैंक खुलते ही बदमाश उजियारपुर के चांद चोर स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में घुसे थे और इसके बाद हथियार के बल पर 9.45 लाख कैश लूट लिया था. 15 मार्च को मुसरीघरार थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ गांव स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भी बैंक खुलते ही बदमाश घुसे थे . इसके बाद बैंक मैनेजर और कैशियर की कनपटी में बंदूक सटाकर 20 लाख लूटकर फरार हो गए थे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime In Bihar, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 19:11 IST