fbpx

घर के काम के लिए उधार लिया था पैसा, लौटाने में 150 कम दिए तो विकेट से मारा | Borrowed money for household work, gave 150 less to return, then hit by wicket

Quiz banner

आरा (भोजपुर)41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोजपुर में 150 रुपए के लिए दंपत्ति को पीटा

भोजपुर में शुक्रवार शाम महज डेढ़ सौ रुपए के विवाद को लेकर बदमाशों ने दंपत्ति को बैट और विकेट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद जख्मी हालत में दंपति को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दंपत्ति टूटे हुए विकेट को लेकर अस्पताल आए। जिसके बाद बदमाशों द्वारा बरपाए गए कहर की आपबीती लोगों से बताई। दंपत्ति का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा। मामला जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णागढ़ देवरिया गांव का है।

जख्मियों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णागढ़ गांव वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय भरोसा पासवान के 40 वर्षीय पुत्र सुशील प्रसाद और उनकी 30 वर्षीय पत्नी साधुरी देवी शामिल है । दंपत्ति ने गांव की ही एक मैनी सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है। इधर,जख्मी सुशील कुमार ने बताया की दो माह पूर्व घर के जरूरी काम को लेकर गांव के ही एक युवक मैनी सिंह से 1800 रुपए कर्ज लिए थे। जिसके बाद कुछ दिनों में 1650 रुपए वापस लौटा दिया था।

वहीं दंपत्ति टूटे हुए विकेट को लेकर अस्पताल आए। जिसके बाद बदमाशों द्वारा बरपाए गए कहर की आपबीती लोगों से बताई।

उक्त युवक के द्वारा आज बकाया डेढ़ सौ रुपए देने की बात कही गई। तभी हमने बोला कि कुछ दिनों में लौटा देंगे। उसी समय एक युवक ने कहा कि बकाया पैसा मुझे दे देना, उसके बाद हम मैनी सिंह से समझ लेंगे । इसी बात को लेकर नोकझोंक हुई लेकिन बात खत्म हो गई। शुक्रवार की देर शाम जब हम गांव के बधार से बोझा लेकर घर जा रहे थे। तभी क्रिकेट खेल कर लौट रहे उक्त युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ मुझे रास्ते में घेर लिया और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब हमने इसका विरोध किया तो उन लोगों के द्वारा बैट और विकेट से मारना शुरू कर दिया।

मुझे पिटता देख जब मेरी पत्नी साधूरी देवी बीच-बचाव करने आई तो उक्त लोगों के द्वारा विकेट से मारकर उसका सिर फाड़ दिया। बदमाश तब तक मारते रहे जब तक बैट और विकेट टूट ना गया । जिसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से हम लोगों को बचाया गया और इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया । वही इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *