fbpx

470 अंक लाकर जिला का नाम किया रौशन, प्रोफेसर बनकर देना चाहता है मुफ्त शिक्षा | Brought 470 marks to the district’s name, wants to give free education by becoming a professor

Quiz banner


किशनगंज (बिहार)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार मैट्रिक परीक्षा में 81.04 फीसदी रिजल्ट दिया गया है। जिसमें 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इधर किशनगंज में एक बस चालक के बेटे ने जिला टॉपर में अपनी जगह बनाई है। राजा कुमार सिन्हा ने कुल 470 अंक लाकर जिला टॉपर के तीसरे स्थान में खुद को शामिल किया है। टॉपर राजा कुमार की उम्र 15 वर्ष है, जो की बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है।

टॉपर के पिता एक बस चालक है

उनके पिता सनुप कुमार सिन्हा पेशे से एक बस चालक है, जो रोजाना बस चलाकर अपना और अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते है। उनके माता पूर्णिमा सिन्हा एक गृहिणी है। टॉपर राजा कुमार का घर समेशर है।

प्रोफेसर बनना चाहता है टॉपर

टॉपर राजा कुमार सिन्हा ने दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जानकारी देते हुए बताया कि वो आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहते है, और बच्चो को मुफ्त में शिक्षा देना चाहते है। टॉपर राजा कुमार ने आगे बताया कि वो अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और “ब्रिलियंट प्वाइंट कोचिंग सेंटर” को देना चाहते है। इधर टॉप की खबर सुनते ही उनके परिवार वालों के साथ-साथ इलाके में भी खुशी का माहौल बनी हुई है। और साथ ही लोग जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *