fbpx

Buxar News: कर्नल ने एनसीसी कैडेट्स के बीच बांटी यूनिफॉर्म, छात्रों से की NCC से जुड़ने की अपील

Buxar News: कर्नल ने एनसीसी कैडेट्स के बीच बांटी यूनिफॉर्म, छात्रों से की NCC से जुड़ने की अपील

रिपोर्ट: गुलशन सिंह

बक्सर. जिले के डुमरांव स्थित डीके कॉलेज परिसर में एनसीसी कैडेट्स के बीच पोशाक का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम नेशनल कैडेट कोर 30 बिहार बटालियन बक्सर यूनिट की ओर से किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कर्नल रामसागर मिश्रा ने बताया कि डीके कॉलेज के वर्ष 2022-23 दोनों कंपनियों के कैडेटों के बीच पोशाक, जूता सहित अन्य सामग्रियां बांटी गई.

इस मौके पर एनसीसी 30 बिहार बटालियन बक्सर इकाई के हवलदार मेजर किशोर कुमार, प्रमोद कुमार,रविंदर कुमार, हवलदार हरीश राय, नीरज राय, संतोष कुमार सिंह, हवलदार मेजर रामअवतार उपस्थित रहे. कर्नल रामसागर मिश्रा ने बताया कि जो एनसीसी के लड़के बच गए हैं, उनके बीच आज भी पोशाक सहित अन्य सामानों का वितरण किया जाएगा.

भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है एनसीसी

हवलदार हरीश राय ने बताया कि एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाईचारे, साहसिक कार्य की भावना और नि:स्वार्थ सेवा की संकल्पना विकसित करना है.  इतना ही नहीं, इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों को जगाना भी है. जो भी करियर वे चुनते हैं, उसमें राष्ट्र की सेवा करेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है. जिसका मुख्यालय राजधानी दिल्ली में है. उन्होनें बक्सर जिले के अधिक से अधिक युवओं को एनसीसी से जुड़ने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *