fbpx

Job Camp In Darbhanga: एशियन पेंट समेत 3 कंपनी में रोजगार के अवसर, 23 और 24 को इन जगहों पर लगेगा कैंप 

Job Camp In Darbhanga: एशियन पेंट समेत 3 कंपनी में रोजगार के अवसर, 23 और 24 को इन जगहों पर लगेगा कैंप 

दरभंगा. जिले में प्रखंड वार नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा नियोजन कैंप के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन फिर हो रहा है. जानकारी देते हुए यंग प्रोफेशनल श्रम संसाधन विभाग के प्रणव शंकर ने कहा की प्रखंड के KYP केन्द्रों पर जॉब कैंप का आयोजन किया गया है.

23 मार्च को घनश्यामपुर प्रखण्ड के BSDC में, 24 मार्च को बिरौल प्रखण्ड के SDC में Aamdhane Pvt.Ltd द्वारा ( एशियन पेंट,KHY टेक्नोलॉजी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड,एलेक्ट्रोप्लास्ट् प्राईवेट लिमिटेड) के लिए सुबह 10ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है.

ट्रेनी, फिटर और इलेक्ट्रीशियन के 840 पदों पर होना है नियोजन

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में Aamdhane Pvt.Ltd द्वारा ट्रेनी, फिटर व इलेक्ट्रीशियन के कुल 840 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों का उम्र सीमा 19 से 34 वर्ष निर्धारित किया गया है. जिसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई व डिप्लोमा (फिटर/इलेक्ट्रीशियन एण्ड इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी. नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन के बाद प्रतिमाह 10,800-14,000 रुपये सहित अन्य भत्ते दिए जाएंगे.

इन राज्यों में उपलब्ध होगा रोजगार

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नोएडा, अहमदाबाद, अहमदनगर (महाराष्ट्र) में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. सभी वांछित अभ्यर्थियों उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 13:28 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *