दरभंगा : जिला समन्वय समिति की बैठक मेंजिलाधिकारी ने कई कार्यों का ब्यौरा लिया. आंगनवाड़ीऔर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने को कहा गया है. इसमें समेकित बाल विकास योजनाएं के लिए आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा की गई.जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि 105 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है.जिनके पास जमीन उपलब्ध है.जहां आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन निर्माण करवाया जा सकता है.लेकिन अभी तक उनके विद्यालयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.
वन स्टॉप सेंटर के लिए पंडासराय में जमीन उपलब्ध हो जाने की जानकारी दी गई.इस संबंध में शिक्षा विभाग के डीपीओ को एक सप्ताह का समय दिया गया. उन्हें निदेशित किया गया कि वे सभी संबंधित प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें.
25 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का होगा निर्माण
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि 25 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए जमीन की मांग की गई थी, लेकिन अभी भी कई अंचलों से जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है.जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारियों से एक-एक स्थल को लेकर बारी-बारी से समीक्षा की और जल्द से जल्द उन पंचायतों में अपेक्षित जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. कई चिह्नित स्थल पर पानी एवं गड्ढा रहने की जानकारी दी गई.जिसके लिए संबंधित पीओ से समन्वय स्थापित कर मिट्टी भराई करवाने के निर्देश दिए गए.
जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत एल.ए.ई.ओ-1 एवं एल.ए.ई.ओ-2 द्वारा ली गयी योजनाओं के लिए संबंधित अंचलों से योजना पर कार्य प्रारंभ करवाने के लिए उन स्थलों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई है, लेकिन अभी भी कई अंचलों के यहां से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर एनओसी उपलब्ध करा देने के का निर्देश दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 16:40 IST