रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इसबार काफी गर्मी पड़ने की आशंका है. इसको लेकर अब आमलोगों से जुड़ी व्यव्सथाएं दुरूस्त करने में जिला प्रशासन जुट गया है.जिले में पर्याप्त वर्षा नहीं हुई, जिसके कारण आने वाले गर्मी के महीनों में भू- जलस्तर का गिरना संभावित है.
इसी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी सरकारी चापाकल को दुरुस्त रखने का निर्णय लिया है, ताकि भू जलस्तर गिरने पर जब निजी चापाकलों से पानी निकलने में कठिनाई होने लगे तो सरकारी चापाकल उपलब्ध रहे. इसको लेकर चलंत चापाकल मरम्मति दल को रवान किया गया है. साथ ही नंबर भी जारी किया गया है.
आपके शहर से (दरभंगा)
21 चलंत चापाकल मरम्मति दल को किया गया है रवाना
खराब या बंद पड़े सरकारी चापाकल की ठीक करने को लेकरलोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारापूरी तैयारी कर ली गई है.इसी को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने सभी प्रखंडों के लिए एक-एक एवं दरभंगा शहरी क्षेत्र के लिए तीन चलंत चापाकल मरम्मति दल आवश्यक उपकरण एवं सामग्री के साथ रवाना किया है.जिलाधिकारी दरभंगाराजीव रौशन ने इन 21 चलंत चापाकल मरम्मति दल को प्रखंडों वशहरी क्षेत्र के लिए रवाना किया.
फोन नंबर 06272-220256 पर कॉल कर जानकारी दें
जिलाधिकारी ने कहा कीयदि कहीं भी सरकारी चापाकल खराब या बंद है और उसकी मरम्मति की आवश्यकता है तो लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, दरभंगा के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06272-220256 पर कॉल कर जानकारी दे दें.मरम्मति दल चापाकल की मरम्मति कर देगा. इसके लिए आवश्यक उपकरण एवं सामग्री मरम्मति दल को उपलब्ध कराई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Darbhanga news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 15:18 IST