fbpx

किसान की बेटी भावना बनी थर्ड टॉपर आईएएस बनकर देश की सेवा है लक्ष्य | Farmer’s daughter Bhavna became the third topper in IAS, serving the country is the goal

Quiz banner

बेतिया6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • परीक्षा के 36 वें दिन बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, हरनाटांड़ की प्रिया ने स्टेट टॉप-10 में बनाई जगह

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बार फिर से रिकॉर्ड समय में शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। मैट्रिक परीक्षा के 36वें दिन शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे आया परिणाम काफी बेहतर रहा है। एक बार फिर से जिले की बेटियों ने अपना परचम लहराया है। जिले की दो छात्राएं स्टेट टॉप-10 की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसमें योगापट्टी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोनवार की छात्रा भावना कुमारी ने 484 अंक हासिल कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं 478 अंक के साथ एसएस हाई स्कूल हरनाटांड़ की छात्रा प्रिया जायसवाल राज्य में आठवें नंबर पर है।

वहीं जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय जैनी टोला इंग्लिशिया, बगहा एक की छात्रा तृप्ति कुमारी ने 475 अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे स्पष्ट है कि परीक्षा में इस बार ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का जलवा रहा। ग्रामीण क्षेत्र व ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े बच्चों ने इस बार सॉरी क्षेत्र की अपेक्षा काफी अच्छा परिणाम हासिल किया है। इस बार जिले की कुल 39 केंद्रों पर 14 से 22 फरवरी तक दो शिफ्टों में संपन्न हुई मैट्रिक परीक्षा में 27867 छात्र तथा 26443 छात्राओं सहित कुल 54310 परीक्षार्थी शामिल होने थे। जिसमें करीब 53400 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें बेतिया के कुल 27990 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए थे। जबकि बगहा में 13678 तथा नरकटियागंज में 12642 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

स्टेट टॉपर रैंक-3| किसान की बेटी भावना शुरू से ही रही है मेधावी छात्रा

मैट्रिक परीक्षा में 484 अंक हासिल कर स्टेट टॉप टेन में तीसरा स्थान हासिल करने वाली भावना कुमारी पश्चिम चम्पारणजिले के योगापट्टी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोनवार की छात्रा है। साधारण परिवार से आने वाली भावना के पिता राकेश झा एक किसान हैं। साथ ही लौरिया चीनी मिल के लैब में भी काम करते हैं। वहीं मां नीरू देवी गृहणी। योगापट्टी प्रखंड के मज ओझवलिया निवासी किसान राकेश झा के चार संतानों में भावना तीसरे नंबर पर है। भावना तीन बहन व एक भाई है। भावना ने पिता ने बताया कि भावना बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। आज इसने अपनी मेहनत से हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। साथ ही जिले का भी सम्मान बढ़ाया है। वहीं भावना ने बताया कि उसका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना है।

स्टेट टॉपर रैंक-8| चिकित्सक बनना चाहती प्रिया, सेल्फ स्टडी से कामयाबी

बगहा/हरनाटांड़|मैट्रिक परीक्षा के स्टेट-10 में आठवां रैंक प्राप्त करने वाली बगहा-2 प्रखंड के धूमवाटांड़ निवासी संतोष जायसवाल की पुत्री प्रिया ने बताया कि उसने सेल्फ स्टडी कर यह कामयाबी पाई है। स्कूल के बाद नियमित रूप से 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी। उसने कहा कि वह चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। बताते चलें कि संतोष जायसवाल गांव में ही चावल तैयार करने की सेलर मशीन चलाते हैं तथा धान की खरीद- बिक्री का कारोबार करते हैं। अहम बात यह कि प्रिया की बड़ी बहन प्रीति जायसवाल ने भी इसी वर्ष बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट साइंस फैकल्टी में जिला स्तर पर फोर्थ रैंक प्राप्त किया है। शुक्रवार को प्रिया का रिजल्ट घोषित होते ही उसके परिवार व गांव में उत्सवी माहौल बन चला। प्रिया ने कहा कि उसका रिजल्ट बेहतर होगा, इसका भरोसा उसे पहले ही हो गया था।

जिला टॉपर रैंक-3| चिकित्सक बनना चाहती है तृप्ति, ऑनलाइन की तैयारी

चौतरवा |बगहा-1 प्रखंड की इंग्लिशिया पंचायत के जैनी टोला स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तृप्ति कुमारी ने 475 अंक लाकर जिला टॉपरों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। मनोज सिंह की पुत्री तृप्ति ने बताया कि सेल्फ स्टडी के साथ कठिन सवालों की तैयारी उसने ऑनलाइन माध्यम से की। उसने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कर एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहती है। वह अपने पांच भाई बहनों में तीसरे स्थान पर है। उसके पिता एक साधारण किसान हैं तथा स्थानीय स्तर पर दवा की दुकान चलाते हैं। माता गृहिणी हैं। तृप्ति ने बताया की गांव के ही विनय सर से उसे मार्गदर्शन मिलता रहा है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा गुरुजनों को दिया है। उसका रिजल्ट आते ही की बधाई देने वालों का तांता लग गया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *