fbpx

सुबह छेड़खानी फिर शाम और रात को हुई गोलीबारी, एक जख्मी; FIR दर्ज | Fight between two parties over sledging in Gaya, Flirting in the morning, then firing in the evening and night, one injured; FIR lodged

Quiz banner


  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gaya
  • Fight Between Two Parties Over Sledging In Gaya, Flirting In The Morning, Then Firing In The Evening And Night, One Injured; FIR Lodged

गया34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गया में मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र स्थित भदेजा में महिलाओ पर छींटाकशी को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। इसके बाद लड़की पक्ष ने थाने में केस दर्ज कराया। शाम में एक पक्ष ने केस वापस लेने के लिए दहशत का माहौल पैदा करते हुए लड़की पक्ष के घर पर फायरिंग की । इसके जवाब में दूसरे पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक पक्ष के आदमी के हाथ मे गोली लगी है। उसका इलाज चोरी छिपे कराया जा रहा है।

घटना की सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल पुलिस और डायल 112 द्वारा घटना के शामिल दोनों पक्षों को देर रात थाना के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया बताया कि मंगलवार सुबह महादलित समुदाय कि दो महिलाएं एक लड़की खेत पर जा रही थी। तभी गांव का ही एक युवक ने उन महिलाओं पर छींटाकशी करना शुरू कर दिया। महिलाओं ने जब इस बात का विरोध किया तो युवक मारपीट पर उतारु हो गए। युवक न लड़की के साथ अभद्रता भी कर दी।

इस बात की भनक जब महिलाओं ंके परिजन को हुई तो उन्होंने आरोपी के घर पर चढ़ कर हंगामा शुरू कर दिया। उस पर आरोपी युवक ने अपने घर से ही फायरिंग शुरू करनी शुरू कर दी।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस फायरिंग के चपेट में आने से एक युवती बाल बाल बच गई आरोपी युवक द्वारा फायरिंग किए जाने की सूचना मिलते ही विरोधी ग्रुप द्वारा भी फायरिंग की गई।

इसके बाद रात को दस बजे के बाद भी एक पक्ष की ओर से गोलीबारी की गई। अचानक हुए इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़की के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया है। साथ ही में बड़ी संख्या में पुलिस बल और दो अधिकारियों को घटना स्थल पर तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *