fbpx

चैत्र नवरात्र पर आज से काली मंदिर में माता की होगी विशेष पूजा-अर्चना | From today on Chaitra Navratri special worship of Goddess will be done in Kali temple

Quiz banner

अररिया25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मां खड्गेश्वरी मंदिर को दिया जा रहा है भव्य रूप,भक्तों में काफी उत्साह

विश्व प्रसिद्ध मां महाकाली मंदिर में चैती नवरात्र को लेकर बुधवार को कलश स्थापना के साथ रोजाना विशेष- पूजा अर्चना किया जाएगा। चैती नवरात्र को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्र को लेकर विशेष आकर्षक रूप से सजाया गया है।बुधवार से महानवमी तक रोजाना विशेष पूजा- अर्चना किया जाएगा। इसकी तैयारी नानू बाबा के द्वारा कर लिया गया है।नानु बाबा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि को लेकर प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया जायेगा। साथ ही मां खड्गेश्वरी महाकाली को सप्तमी, अष्टमी व महानवमी महाभोग लगाया जायेगा।पहला चैती नवरात्र के पहला पूजा से ही काली मंदिर में रोजाना विशेष पूजा-अर्चना किया जायेगा। रोजाना रात्री आठ बजे आरती व पुष्पांजलि किया जायेगा। इसमें भारी संख्या में भक्तगण शामिल होते हैं। बाबा ने बताया कि हिंदू कैलेंडर का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी मनाया जाता है।हिंदू धर्मशास्त्रों में इस बात का जिक्र है कि इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का पर्व मनाया जाता है।हिन्दु धर्म शास्त्रों के अनुसार त्रेतायुग में रावण का वध करने तथा धर्म की पुन: स्थापना करने के लिये भगवान विष्णु ने मृत्यु लोक में श्री राम के रूप में अवतार लिया था। श्रीरामचन्द्र का जन्म चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि के दिन पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में रानी कौशल्या की कोख से, अयोध्या में राजा दशरथ के घर में हुआ था। इसी उमंग में राम नवमी के दिन देश भर में राम जन्मोत्सव का त्योहार रामनवमी मनाया जाता है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *